
Neptune came to the MLA, said the anger, said not only for two minutes.
- नेपा विधायक की समझाइश पर शांत हुआ मामला
खकनार से किशोर चौहान की रिपोर्ट. नेपानगर विधायक मंजू दादू का शांत स्वभाव तो सभी ने देखा लेकिन उनका गुस्सा भी सामने आया। बल्ड़ी के ग्रामीण जब जल संकट के लिए हंगामा कर रहे थे, तो विधायक उपसरपंच को पानी की व्यवस्था कराने के लिए बात कर रही थी। इस बीच फिर ग्रामीणों ने चिल्ला चोट शुरू की तो विधायक दादू गुस्सा हो गई। जमकर चिल्लाते हुए कहा बोला न बस दो मिनट चूप रहो।
दरअसल डोइफोडिय़ा और बल्ड़ी के ग्रामीण कई दिनों से जल संकट से जूझ रहे हैं। आखिरकार जल संकट पर गुस्सा हो गए। रविवार सुबह ९ बजे लालबल्ड़ी में धारणी-अमरावती हाईवे पर जमा हुए और नारेबाजी करते हुए सभी यहां सो गए। ग्रामीणों ने कहा कि सुबह से विधायक मंजू दादू को फोन किया और वह पौने ११ बजे आई। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी पहुंच गया, जहां सभी ग्रामीणों को एक तरफ कर वाहनों की आवाजाही शुरू की।
विधायक बोली मेरी मां यहां पानी कहा निकलेगा
विधायक मंजू दादू ने कहा यहां पानी कहा है, जब एक महिला चिल्लाने लगी तो दादू बोली अरे मेरी मां यहां पानी कहा निकलेगा मुझे ट्यबवेल कराना है। ग्रामीणों ने चिल्ला चोट शुरू कर दी, बोले बल्ड़ी में पानी नहीं है। विधायक बोली दो ट्यूबवेल मैं यहां करा चुकी है, ७०० फीट पर भी पानी नहीं निकला है। दादू ने कहा सबसे पहले पानी चेक कराएंगे कहां पानी निकलेगा इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। इस पर महिलाएं नाराज हो गई मैडम हम जिम्मेदारी लेंगे नहीं। बल्ड़ी में पानी है नहीं। यहां टंकी बनना चाहिए। अंत में एक खेत मालिक दीपक चौकसे ने अपने खेत के कुएं से पानी देने की बात कही। दादू ने किसान के खेत से पानी सप्लाय के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कहा कि गांव में जो कुएं है उनकी भी सफाई कराए। पांच दिन में पानी की समस्या समाप्त करने के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए। मौके पर तहसीलदार अनिल पटेल सहित कई प्रशसनिक अफसर-कर्मी और पुलिस बल तैनात रहा।
Published on:
10 Jun 2018 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
