25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज शाम शहर में इन मार्गों पर वाहन लेकर नहीं निकलें

 सावन के चतुर्थ सोमवार को बाबा बैजनाथ की शाही सवारी दोपहर 1.30 बजे मंदिर से निकाली जाएगी। सवारी को देखते हुए यहां पर वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की समुचित यातायात व पार्किंग व्यवस्था की गई है। जगह-जगह चैकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shajapur Desk

Jul 31, 2017

Do not drive on these routes in town in the evenin

Do not drive on these routes in town in the evening.

आगर-मालवा. सावन के चतुर्थ सोमवार को बाबा बैजनाथ की शाही सवारी दोपहर 1.30 बजे मंदिर से निकाली जाएगी। सवारी को देखते हुए यहां पर वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की समुचित यातायात व पार्किंग व्यवस्था की गई है। जगह-जगह चैकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं।
एसपी आरएस मीणा ने बताया कि बाबा बैजनाथ की शाही सवारी के दृष्टिगत यातायात सुचारू रखने के लिए यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। उन्होंने बताया कि परिवर्तित यातायात व्यवस्था सोमवार सुबह 10 से लागू होगी।
इस प्रकार होगी यातायात व्यवस्था
बाबा बैजनाथ मंदिर मुख्य द्वार से मंदिर तक जाने के लिए दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इसी तरह विजय स्तंभ चौराहे से पुरानी कृषि मंडी वाले मार्ग पर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। बाबा बैजनाथ की शाही सवारी के मार्ग पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
भारी वाहन रहेंगे प्रतिबंधित
उज्जैन की ओर से आने वाले भारी वाहनों का उज्जैन रोड टोल नाका से तथा सुसनेर की ओर से आने वाले भारी वाहनों का सुसनेर रोड टोल नाका से सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसी प्रकार गंगापुर और गवलीपुरा से आने वाले वाहन मॉडल स्कूल के सामने से होते हुए नई कृषि उपज मंडी से कोतवाली थाने के पीछे से होते हुए मुख्य मार्ग पर आ सकेंगे। लेकिन इन वाहनों को छावनी की ओर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वही कानड़ मार्ग की ओर से आने वाले दर्शनार्थियों के वाहन कलेक्टर कार्यालय के सामने से औद्योगिक क्षेत्र होते हुए मंदिर पहुंचेंगे। सुसनेर मार्ग की ओर से आने वाले दर्शनार्थियों के वाहन जिला जेल के पास से होते हुए मंदिर पहुंच सकेगें। छावनी मार्ग की ओर से आने वाले दर्शनार्थियों के वाहन सांची दूध डेयरी के सामने वाले मार्ग से मंदिर पहुंच सकेंगे।