
पिछले 5 माह से नहीं मिली मकानों की दूसरी किस्त, बढ़ी परेशानी
बडौद. नगर परिषद् बड़ौद में स्वीकृत में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में कुल 129 आवास स्वीकृत थे जिसमें से 9 आवासों में तकनीकी कारणों सेे अस्वीकृत हुए हंैं। शेष 120 आवासों की प्रथम किस्त प्राप्त होने के उपरान्त भी संबंधित हितग्रहियों के आवास बनाना प्रारंभ कर दिये हैं, लेकिन द्वितीय किस्त आज तक नहीं मिली है। इससे लाभांवित हितग्राहियों के घर पर छत नहीं होने से मकान में रहना मुश्किल हो रहा हैं। उनको विवश होकर किराये के मकान में अपना गुजारा करना पड़ रहा है।
प्रधानमंत्री आवास योजना का लेकर एक नहीं अनके बार इस संबंध में नगरीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से अनुरोध के बाद भी द्वितीय किस्त प्राप्त नहीं हुई है। ऐसा नहीं है कि जिला प्रशासन को भी इस संबंध में मालूम नहीं है लेकिन प्रशासन मोन होकर बैठा है। पिछले माह से नगर परिषद् बड़ौद में भी प्रभारी सीएमओ के भरोसे चल रही है जो पूरा समय नहीं दे पा रहे हैं, जिसके कारण प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री संबल योजना एवं मुख्यमंत्री जनकल्याणी योनजा का क्रियान्वयन समय पर न होना। साथ जो निर्माण एवं विकास कार्य है वो भी अधूरे होकर मूल्याकंन की राह देख रहे हैं।
सबंधित एजेंसी के खाते में भुगतान का कारण बना हुआ है। ऐसे में शासन स्तर से कोई सीएमओ कि नियुक्त आदेश आज दिनांक तक नहीं हुआ है, जिससे नगर परिषद् पूरी तरफ से विरान है। नगर परिष्द के अध्यक्ष सहित पार्षदों ने राज्य शासन एवं जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि बड़ौद नगर में शीघ्र सीएमओ एवं उपयंत्री की स्थाई मांग की है ।
नगर परिषद् बड़ौद में 120 प्रधानमंत्री आवासों के द्वितीय किस्त के लिये एमआइएस एवं कॉफी समय पूर्व शासन स्तर पर मांग भेज दी है। जैसे ही राशि प्राप्त होती वैसे की संबंधित हितग्राहियो के खाते में राशी अंतरण की जाएगी।
पवन कुमार मिश्रा, प्रभारी सीएमओ नगर परिषद् बड़ौद
Published on:
24 Aug 2018 07:03 am
बड़ी खबरें
View Allअगार मालवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
