शहरी क्षेत्र में बड़े वाहन प्र्रतिबंधित होने के बावजूद भी धड़ल्ले से प्रतिदिन ट्रक सहित अन्य बड़े वाहन प्रवेश कर रहे हैं। काफी ऊपर तक सामानों से लदे ये वाहन आए दिन हादसों को आमंत्रित करते हैं। बुधवार को छावनी निवासी राजेश बागड़ी पत्नी के साथ बाइक से दुकान जा रहे थे। तभी छावनी नाके से छावनी झंडा चौक जाने वाले मार्ग पर ट्रॉला चालक ने टक्कर मारी दी।