आगर-मालवा. शासन वृद्धजनों का गुजारा करने के उद्देश्य से उन्हे प्रतिमाह पेंशन उपलब्ध कराता है। जमीनी स्तर पर सरकारी नुमाईंदों की लापरवाही के चलते सही हकदारों को ही पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कुछ इसी प्रकार का मामला जनपद सुसनेर के ग्राम मालनवासा का सामने आया है। यहां के एक वृद्ध को जवाबदारों ने मृत घोषित कर उसकी पेंशन ही बंद करवा दी। वही पेंशन न मिलने पर जब संबंधित वृद्ध अधिकारियों के पास जाता है तो सभी उसे इधर-उधर चक्कर खिलवाते रहते हैं। मंगलवार को वृद्ध कलेक्टर कार्यालय आ गया और पेंशन पाने की गुहार कलेक्टर के समक्ष लगाई। कलेक्टर ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर पेंशन चालू करवाने की बात कही।