28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिनके लिए बना भवन वो ही इससे क्यों हैं वंचित

कृषि उपज मंडी में बने किसान विश्राम गृह के भवन में कृषि विभाग के मिट्टी परीक्षण केंद्र का सामान रखा है।

2 min read
Google source verification
patrika

कृषि उपज मंडी में बने किसान विश्राम गृह के भवन में कृषि विभाग के मिट्टी परीक्षण केंद्र का सामान रखा है।

मुकेश हरदेनिया. सुसनेर
कृषि उपज मंडी में बने किसान विश्राम गृह के भवन में कृषि विभाग के मिट्टी परीक्षण केंद्र का सामान रखा है। ऐसे में मंडी आने वाले किसान भवन का उपयोग नहीं कर पा रहे हैँ। इसके उन्हें परेशानियां हो रही हैं।
किसान पेड़ व वाहनों के नीचे विश्राम कर रहे हैं। दूरदराज से आए किसानो को मजबूरन पार्किंग स्टैंड के नीचे वाहनों के बीच बैठकर भोजन करना पड़ रहा है। ऐसे में मंडी में किसानो के लिए किसान विश्राम गृह की सुविधा होने के बाद भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। विभाग की यह सामग्री 6 से 7 माह से रखी हुई है।
भवन के बरामदे में कर्मचारी और व्यापारियों की गाडिय़ां सहित सामग्री रखी हैं। इस कारण किसान उस बरामदे का उपयोग भी नहीं कर पा रहे हैं।
इन दिनों मंडी में समर्थन मूल्य पर खरीदी चल रही है। रोजना दूरदराज व ग्रामीण क्षेत्र के किसान उपज बेचने मंडी में आ रहे हैं। उपज बेचने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। किसान मांगीलाल, रामलाल, कालूसिंह, मदनलाल ने बताया उपज बेचने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। विश्राम गृह के दरवाजे हमेशा बंद रहते हैं। इसलिए हम भोज साथ लाते हैं और उचित स्थान नहीं मिलने से जहां जगह मिलती है वही बैठकर भोजन कर लेते हैं। विश्रामगृह के बंद रहने से किसान सुविधाघर का भी उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।
विश्राम गृह में कृषि विभाग की मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला का सामान रखा है। इस कारण वह बंद है। सामान खाली करवाने के लिए कलेक्टर को पत्र भेजा है।
रामचंद्र राठौर, मंडी सचिव सुसनेर
मिट्टी परीक्षण केंद्र के लिए लिए डग रोड पर नवीन भवन बनाया है, लेकिन ठेकेदार के द्वारा अभी भवन विभाग को हैंडओवर नहीं किया गया है। कलेक्टर के आदेश से केंद्र की सामग्री मंडी के विश्राम गृह में रखी है। भवन हैंडओवर होते हुए सामग्री को हटा लिया जाएगा।
दिलीप पांडे, कृषि विस्तार अधिकारी
कालापीपल . तेज हवा के कारण कालापीपल नगर में बन रहे एक मकान की दीवारें गिर गईं। उस समय वहीं पर मां-बेटे भी बैठे जो कि स्लिप के नीचे बैठे थे। इस वजह से बड़ा हादसा टल गया। कालापीपल निवासी रूपसिंह भिलाला प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत डाडियाखेड़ी रोड पर कन्याशाला स्कूल के पीछे मकान बना रहे हैं। बीम कॉलम हाइट व दीवार तैयार हो चुकी थी। मंगलवार शाम चली तेज हवा से दीवारें गिर गईं। रूपसिंह, बसंतीबाई व पुत्र गोविंद सामान इक_ा कर रहे थे। हवा चलते देख दोनों सीढिय़ों के पास स्लिप के नीचे बैठ गए। उसके कुछ ही देर बाद हवा से दीवारें गिर गईं। रूपसिंह ने बताया मजदूरी का भी नुकसान हुआ है।
नवीन बस स्टैंड पर घरों में भरा पानी
सुसनेर. मानसून पूर्व हुई हल्की बारिश में नवीन बस स्टैंड के पास लोहार के घरों में पानी घुस गया। रमेश लोहार के घर में पानी घुसने से सामान गीला हो गया। नगर परिषद के नवीन बस स्टैंड से पांच पुलिया तक तथा पांच पुलिया से एसडीएम कार्यालय तक नवीन रोड बना देने से यह समस्या हो रही है। परिषद द्वारा अस्थायी रूप से निवास करने वाले लोगों को 40 से अधिक परिवारों को स्थायी पट्टे देने के लिए कार्ययोजना बनाई है।