16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगार मालवा

मामा के दाह संस्कार में शामिल होने जा रहे पति—पत्नी को मार टक्कर, पति की मौत

मामा के दाह संस्कार में शामिल होने भीलवाडी राजस्थान अपनी पत्नी के साथ जा रहे पति की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका जिला अस्पताल आगर में उपचार चल रहा है। मामले में कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मृतक का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Google source verification

आगर-मालवा. मामा के दाह संस्कार में शामिल होने भीलवाडी राजस्थान अपनी पत्नी के साथ जा रहे पति की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका जिला अस्पताल आगर में उपचार चल रहा है। मामले में कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मृतक का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

घटना शुक्रवार सुबह आगर सुसनेर मार्ग आमला के समीप हुई। जब पीरुलाल पिता मांगीलाल रावल 60 साल जाति ब्राह्मण निवासी पवासा मक्सी रोड उज्जैन अपनी पत्नी कृष्णा 50 साल के साथ भीलवाडी राजस्थान मामा के दाह संस्कार में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहा था। तभी बाइक को अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण पीरुलाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और उसकी पत्नी कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस 108 वाहन एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल लाया गया, वहीं गंभीर घायल कृष्णा का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। हालाकि उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। एएसआई एमए खान ने बताया की मृतक अपने गांव से रात्रि करीब 3 बजे बाइक से निकला था और करीब सुबह 5 बजे के आसपास यह घटना घटित हुई है। हमारे द्वारा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।