
आगर मालवा. आगर मालवा में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने पहले तो बेरहमी से पीट-पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर उसकी लाश को खेत में ही जला डाला। गांव वालों को जब इस घटना का पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राख से जली हुई महिला के शव के अवशेषों को जमा कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी पति से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
पत्नी को मारकर जला डाला
जानकारी के मुताबिक दिल दहला देने वाली ये घटना आगर मालवा जिले के धरोला गांव की है जहां रहने मोहन भिलाला नाम के शख्स ने अपनी 36 साल की पत्नी सीमा की बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और ये विवाद इतना बढ़ा कि पति ने गुस्से में आकर पत्नी सीमा को बेरहमी से पीटना शुरु कर दिया। मारपीट में जब पत्नी सीमा की मौत हो गई तो पति ने अपना जुर्म छिपाने के लिए पत्नी सीमा की लाश को खेत में ही जला डाला।
राख से समेटने पत्नी के अवशेष
ग्रामीणों की सूचना पर एसडीओपी पल्लवी शुक्ला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने खेत में जिस जगह पर आरोपी ने पत्नी की लाश को जलाया था वहां की राख से पत्नी के अवशेष इकहट्ठे किए। पुलिस का कहना है कि जब्त किए गए अवशेषों की डीएनए समेत साइंटिफिक जांच कराई जाएगी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था। शनिवार को भी खेत में दोनों में विवाद हुआ था।
देखें वीडियो- युवक ने टीआई की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी
Published on:
26 Feb 2023 05:03 pm

बड़ी खबरें
View Allअगार मालवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
