आगर मालवा- शनिवार सुबह—सुबह सड़क निर्माण में बाधा बने अतिक्रमण को हटाने पहुंचा आगर नगर पालिका का अमला पहुंचा। सुबह 6 बजे से पुलिस बल के साथ पोकलेन लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचा नपा अमला। अतिक्रमण की जद में आ रहे पक्के निर्माण किये ध्वस्त। जिला मुख्यालय स्थित रातड़िया तालाब के समीप रोड रोड़ चौड़ीकरण के लिए हटाया जा रहा अतिक्रमण। जिला मुख्यालय पर शनिवार सुबह.सुबह ही अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है। सड़क चौड़ीकरण के लिए निर्माण में बाधा बने अतिक्रमण को हटाने आगर नगर पालिका का अमला सुबह 6 बजे से पुलिस बल के साथ पोखलेन मशीन लेकर पहुंच गया। इस दौरान अतिक्रमण की जद में आ रहे पक्के निर्माणों को भी ध्वस्त किया गया है। अतिक्रमण का विरोध करने पर पुलिस ने सख्ती भी दिखाई है और अतिक्रमण तोड़ने की कार्यवाही का विरोध कर रहे लोगो पर हल्का बल प्रयोग कर मौके से हटाया। जिला मुख्यालय पर रातड़िया तालाब के समीप रोड़ को चौड़ीकरण के लिए इस अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। इस दौरान राजस्व अमला सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।