आगर मालवा. नए साल का जश्न मनाने के लिए कुछ शरारती तत्वों ने दान पेटी को निशाना बनाने की कोशिश की। यह घटना बीती रात आगर मालवा के बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में घटित हुई है। मंदिर में किसी शरारती तत्व द्वारा दान पेटी के साथ छेड़छाड़ की गई। दान पेटी में से राशि गायब हुई है या नहीं, फिलहाल इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। सूचना मिलने पर तहसीलदार राजेश सरवटे तथा कोतवाली थाना प्रभारी अजीत तिवारी ने पहुंचकर मौका मुआयना किया तथा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। एक संदिग्ध को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है।