सहारनपुर। खनन काराेबार से जु़ड़े हाजी इकबाल के भाई व बसपा एमएलसी BSP mlc महमूद अली समेत एनजीटी NGT ने सहारनपुर Saharanpur के दाे लाेगाें पर 100 कराेड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। दाेनाें पर 50-50 कराेड़ रुपये का जुर्माना लगा है। एनजीटी ने दाेनाें के खिलाफ यह कार्रवाई खनन मामले में की है। सहारनपुर एडीएम एफ ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि दाेनाें के खिलाफ कार्रवाई काे आगे बढ़ाने के क्रम में इनके घराें पर नाेटिस चस्पा करा दिए गए हैं।