आगर-मालवा. शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए चाहे कितने ही प्रयास किए जाए लेकिन यातायात व्यवस्था आम लोगों के कारण ही दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। शहरी क्षेत्र में लोगों को समुचित व्यवस्था देने के लिए फोरलेन सड़क बनाई गई है, ताकि सुगमता से यहां पर वाहन निकल सके । लेकिन शहर के जिम्मेदार आमजन ही इस सड़क पर अतिक्रमण कर रहे है। किसी ने इस सड़क को वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बना लिया है तो कोई सड़क का उपयोग वॉशिंग सेंटर के रूप में कर रहे हैं। शहर से गुजरने वाले राजकीय राजमार्ग पर शहरी क्षेत्र में करीब 4 किमी फोरलेन सड़क बनाई गई है। कई जगह पर दुकानदारों ने इस सड़क के हिस्से में अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा है।
दुकान बनाकर कब्जा: कुछ स्थानों पर इस सड़क का उपयोग अन्य व्यवसायों के रूप में किया जा रहा है। पूर्ण रूप से एक हिस्से पर वाहर्नां का खड़ा करके धोया जा रहा है। वही जब ऐसी स्थिति में इस स्थान से वाहन गुजरते हैं तो मजबूरीवश वाहन चालकों को ही यहां पर धीमी गति करना पड़ती है।
सेंटर के बाहर जमे रहते हैं वाहन: राजमार्ग पर ही बड़ौद रोड चौराहे के पूर्व ही एक बैंक का कियोस्क सेंटर हैं। यहां पर ग्रामीण अंचल के लोगों के खाते खुले हुए हैं। लोग अपने काम से आते हैं तो अपने वाहनो को राजमार्ग पर ही खड़ा कर देते हैं, जिससे की अन्य वाहन चालकों को अपने वाहन निकालने में काफी परेशानी आती है। वही यहां पर एक मोड़ होने के कारण स्थिति ओर ज्यादा कभी खराब बन जाती है।
यदि हाईवे पर द़ुकानों के सामने वाहन की पार्र्किंग की जाती है, तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। मैं मौके पर किसी अधिकारी को भेजकर दिखवाता हूं।
आरसी गुप्ता, डीएसपी, यातायात