20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीजन की पहली झमाझम से सड़कें लबालब

सीजन की पहली झमाझम बारिश गुरुवार को हुई। बारिश से एक ओर जहां शहर के नाले उफान पर आ गए। वहीं सड़कें भी लबालब हो गई। झमाझम बारिश से नगर पालिका की तैयारियों की पोल खुल गई।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ujjain Desk

Jul 28, 2017

mp news, patrika news, agar malwa, rain, problem

mp news, patrika news, agar malwa, rain, problem

आगर-मालवा. सीजन की पहली झमाझम बारिश गुरुवार को हुई। बारिश से एक ओर जहां शहर के नाले उफान पर आ गए। वहीं सड़कें भी लबालब हो गई। झमाझम बारिश से नगर पालिका की तैयारियों की पोल खुल गई।
सुबह से आसमान पर बादल तो छाए हुए थे। लेकिन बारिश नहीं हुई वही बादल छाने की वजह से उमस होने लगी। ऐसी स्थिति में लोग काफी परेशान हो गए। अचानक शाम 5 बजे काले बादल छा गए और झमाझम बरसने लगे। इस सीजन मं पहली बार इतनी तेज बारिश हुई, जिससे की शहर के लगभग सभी नाले उफान पर आ गए। वहीं छावनी क्षेत्र का नाला उफान पर आने से सड़क पर पानी भर गया। दुकानों के सामने घुटनों तक पानी भर गया। दुकानदार मनीष शर्मा, मनोज कारपेंटर, राजेश शर्मा, विशाल जाट, अर्जुन माली आदि ने बताया कि हर साल इस प्रकार की स्थिति बारिश के दौरान निर्मित होती है।
शाही सवारी के दिन हो सकती है परेशानी: हर बार झमाझम बारिश से छावनी क्षेत्र में इस मार्ग पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है। वहीं इस पानी को निकलने में को घंटों लग जाते हैं। आगामी 31 जुलाई को बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी निकलने वाली है। शाही सवारी इसी मार्ग से छावनी नाका होते हुए छावनी झंडा चौक की ओर जाएगी। यदि इस दिन झमाझम बारिश होती है तो दोबारा इस प्रकार की स्थिति बनेगी, जिससे की बाहर से आने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।