22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावन सोमवार विशेष : कंठाल किनारे अहिल्याबाई ने बसाया नीलकंठेश्वर धाम

देवी अहिल्याबाई ने की स्थापना, हर वर्ष निकलती है शाही सवारी

2 min read
Google source verification
सावन सोमवार विशेष : कंठाल किनारे अहिल्याबाई ने बसाया नीलकंठेश्वर धाम

देवी अहिल्याबाई ने की स्थापना, हर वर्ष निकलती है शाही सवारी,देवी अहिल्याबाई ने की स्थापना, हर वर्ष निकलती है शाही सवारी,देवी अहिल्याबाई ने की स्थापना, हर वर्ष निकलती है शाही सवारी

सुसनेर. इंदौर रियासत की महारानी देवी अहिल्याबाई ने तहसील में कई जगह शिव मंदिर बनवाए थे। वर्तमान में ये सभी मंदिर शासन के आधिपत्य में होकर धर्मस्व विभाग के अधीन हैं।

इन्हीं में से एक है नगर के मेला ग्राउंड क्षेत्र में स्थित नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर। इस मंदिर के आसपास कई और शिव मंदिर भी हैं। इस कारण से इसे पुराने समय में शिव का बाग भी कहा जाता था किंतु बाद में नगर परिषद के यहां रामनवमी मेला आयोजित करने के कारण इस जगह का नाम मेला ग्राउंड पड़ गया। मंदिर से प्रतिवर्ष भादौ के पहले सोमवार को शिव भक्त मंडल के तत्वावधान में नीलकंठेश्वर महादेव की शाही सवारी भी निकाली जाती है। वर्तमान में धर्मस्व विभाग के अधीन यह मंदिर प्रशासन की उपेक्षा का शिकार है। इस मंदिर की देख रेख भी सही तरीके से नही हो रही है।

IMAGE CREDIT: patrika

हर वर्ष ओंकारेश्वर के लिए यहीं से निकती है कावड़ मेला ग्राउंड क्षेत्र में नीलकंठेश्वर के अलावा ओंकारेश्वर व जयेश्वर मंदिर भी हैं। बोलबम कावड़ यात्रा संघ कई वर्षों से कावड़ यात्रा इसी नीलकंठेश्वर मंदिर से निकाली जाती आ रही है। यात्री मंदिर में महारुद्राभिषेक कर कंठाल नदी के जल से 300 किलोमीटर पैदल चलकर नर्मदा नदी के तट पर स्थित ओंकारेश्वर महादेव का अभिषेक करते हैं। नदी के समीप बनाया गया घाट मंदिर के समीप ही कंठाल नदी पर सावन में भक्तों की सुविधा के लिए नगर परिषद ने घाट का निर्माण किया है। बारिश में श्रद्धालु यहां आकर आनंद लेते हैं।