20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावन सोमवार स्पेशल : शाही ठाठ-बाट से आज नगर भ्रमण करेंगे बाबा बैजनाथ

हजारों की संख्या में भक्तजन होंगे शामिल

3 min read
Google source verification
सावन सोमवार स्पेशल : शाही ठाठ-बाट से आज नगर भ्रमण करेंगे बाबा बैजनाथ

हजारों की संख्या में भक्तजन होंगे शामिल

आगर-मालवा. नगराधिपति बाबा बैजनाथ प्रजा का हाल जानने सोमवार को शाही भ्रमण पर निकलेंगे। शाही सवारी में भूतों की बरात विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। बाबा के आगमन को लेकर शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मंदिर परिसर से 5 किमी तक के सवारी मार्ग पर हर जगह स्वागत मंच बनाए गए हैं। पालकी के आगे-आगे तोप से पुष्पवर्षा होगी। भजन मंडली एवं झंडा मंडली भी शामिल होंगी। अखाड़े के सदस्य हैरतअंगेज करतब दिखाएंगे। पुलिस बाबा व भक्तों की सुरक्षा में तैनात रहेगी। बैंडबाजे के साथ झांकियां भी शामिल होंगी। सवारी में शामिल होने वाले भक्तों के लिए जलपान, फलाहार की व्यवस्था जगह भक्त कर रहे हैं। सोमवार सुबह 3.30 बजे मंदिर के पट खोले एवं पंचामृत स्नान व आरती होगी। 5 बजे गर्भगृह में पूजन होगा। सुबह 6.30 से गर्भगृह में प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। दोपहर 12.30 बजे गर्भगृह में बाबा का पूजन होगा। इसके बाद बाबा चांदी की पालकी में विराजित होंगे। दोपहर 1.15 से 1.30 के मध्य सवारी मंदिर परिसर से प्रारंभ होगी जो दोपहर 2 बजे तक जेल के सामने पहुंचेगी। यहां बाबा को पुलिसकर्मी सलामी देंगे। इसके बाद दोपहर 3.30 बजे सवारी झंडा चौक छावनी पहुंचेगी जो गोपाल मंदिर, सरकारवड़ा होते हुए रात 11 बजे मंडी प्रांगण में पहुंचेगी। यहां समापन होगा। बाबा की सवारी में शामिल भक्तों को भोजन प्रसादी ग्रहण कराने के लिए पुरानी मंडी प्रागंण में व्यवस्था रखी गई है। यहां 1 लाख भक्तों को भोजन प्रसादी कराने के लिए व्यवस्था की जा चुकी है। पुरानी मंडी प्रांगण में इस वर्ष भी विशाल वाटरप्रूफ शामियाना लगाया गया है।

सवारी मार्ग पर की मरम्मत

सवारी मार्ग पर रविवार को भी मरम्मत जारी रही। नगर पालिका कर्मचारी शहरी क्षेत्र की सड़कों पर हुए गड्ढों को भरते दिखाई दिए। बाजार में दुकानदारों ने दुकानों के बाहर रखी सामग्री को अंदर रखवाया गया।

टैक्सी चालकों ने निकाली रैली

ऑटो टैक्सी यूनियन ने एक दिन पहले शहर में एक उत्साह रैली निकाली और शहरवासियों से बढ़-चढ़कर सवारी में भाग लेने की अपील की। 50 टैक्सियों के साथ छावनी नाके से निकली रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बस स्टैंड पहुंची।

1979 में निकली थी पहली सवारी

8.78 हैक्टेयर में फैले बैजनाथ धाम में सैकड़ो वर्ष पुराने ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व के अन्य छोटे-बड़े मंदिर भी हैं। 1979 से अखंड ज्योत प्रज्वलित है और साथ ही 1979 से ही बाबा की सवारी निकलना प्रारंभ हुई जिसने आज क्षेत्र के सबसे बड़े आयोजन का रूप ले लिया है। 1980 से मासिक शिवरात्रि जागरण निरतंर चल रहा है। 1982 में मंदिर परिसर में अखंड रामायण पाठ शुरू हुआ जो आज भी अनवरत जारी है। आकर्षक झांकियों के साथ निकलेंगे अचलेश्वर महादेव सोमवार को अचलेश्वर महादेव की सवारी अनोखे अंदाज में निकलेगी। शिव बरात विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। नंदी पर भोलेनाथ और शेर पर विराजित मां दुर्गा सवार होगी। इंदौर की झांकियां और हरियाणा के विशेष बैंड अचलेश्वर महादेव की सवारी में शामिल होंगे। शांत मधुर व क्लासिकल बैंड लोगों को मंत्र मुग्ध करेगा।

खाद्यान्न सामग्री व गुणवत्ता की जांच की

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी केएल कुंभकार ने शाही सवारी के लिए तैयार किए जा रहे भोग एवं सवारी में आने भक्तों के लिए भोजन प्रसादी के रूप तैयार की जा रही कद्दू की सब्जी, मिठाई मोतीचूर, सेव मुरमुरी, पूड़ी के लिए रॉ मैटेरियल बेसन, आटा, तेल, मसाले, गुड़, हरी मिर्ची, मूंगफली दाना की जांच की। कुंभकार ने बताया भोग प्रसादी स्वच्छता एवं हाइजेनिक तरीके से तैयार किया जा रहा है। रखरखाव व उचित संग्रहण के संबंध में भक्त मंडल और कैट्र्स संचालक से चर्चा की गई। काटने से पूर्व कद्दू की धुलाई की जा रही है। मिर्ची के डंठल तक साफ किए जा रहे हैं। गुणवत्तापूर्ण एवं पौष्टिक खाद्य सामग्री के लिए स्थानीय क्षेत्र के कद्दू एवं नीबू का रस का उपयोग किया जा रहा है। इस अवसर पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुरेश गुर्जर भी उपस्थित थे।

एसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

भोजनशाला स्थल पर एसपी संतोष कोरी ने निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। एसपी ने बताया सवारी व्यवस्था को लेकर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। नपाध्यक्ष नीलेश जैन पटेल सहित जनप्रतिनिधि एवं भक्त मंडल सदस्य उपस्थित थे।