, ईदुलजुहा, डोल ग्यारस आदि को दृष्टिगत रखते हुए आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से सावन महोत्सव व शाही सवारी को लेकर विशेष विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष कलाबाई गुहाटिया, एसपी आरएस मीणा, एसडीओपी एनएस डावर, डीएसपी आरसी गुप्ता, शहर काजी वसीउद्दीन, सांसद प्रतिनिधि विनय मालानी सहित जिला स्तरीय शांति समिति सदस्य मौजूद थे।