बिजयनगर.बिजयनगर में दशहरा पर्व के अवसर पर नगर पालिका प्रशासन की और से गुरुवार को रात्रि में विराट र्काव सम्मेलन का आयोजन किया गया मध्य रात्रि तक आयोजित कवि सम्मेलन में टी वी सिरीयल तारक लोढ़ा का उल्टा चश्मा फैम कलाकार शैलेस मेहता ने हास्य व्याय प्रस्तुत करते हुए देश की सम्यता संस्कृति की रक्षा के लिये मातृ भाषा का उपयोग करने व देश के भावी पीढी के सस्कार युक्त जीवन निर्माण के लिये युवा पीढी को मोबाइल के उपयोग से दूर रहने की प्रेरणा दी