टीम बनाकर घेराबंदी की
एसपी ने बताया मुखबिर की सूचना मिलने पर सुसनेर पुलिस ने टीम बनाकर घेराबंदी की। इस दौरान आरोपी प्रधानसिंह पिता बहादुरसिंह निवासी आवर, दरबारसिंह उर्फ गुड्डू पिता गोकुलसिंह सौंधिया निवासी आवर को कृषि उपज मंडी के सामने से तथा मोड़ी चौराहे से पकड़ा।
देसी कट्टा और कारतूस किए बरामद
इनसे १२ बोर का देसी कट्टा मय कारतूस तथा एक 315 बोर का देसी कट्टा मय कारतूस जब्त किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 25 व 27 आम्र्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि यह अवैध शस्त्र पीरूलाल पिता बंशीलाल लोहार निवासी ग्राम सरली थाना माकड़ौन व असलम खान पिता रहीम खान निवासी डेलची थाना माकड़ौन से खरीदे हैं। इस पर इन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया।
मुखबिर से मिली थी सूचना
इसके बाद सभी से पूछताछ के बाद आरोपी गोविंद पिता तेजूसिंह निवासी कुंडीखेड़ा व शंकरलाल पिता रामचंद्र लोहार निवासी दुर्गा कॉलोनी पाट थाना माकड़ौन को भी गिरफ्तार कर दो कट्टे 12 बोर के जब्त किए। दोनों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। इसी दौरान आरोपी दिनेश (३०) पिता भगवान सिंह निवासी ग्राम पाट के संबंध में मुखबिर से सूचना मिली। इस पर तहसील चौराहा डग रोड से इसे पकड़ा। इसके पास से एक 315 बोर का देसी कट्टा व जिंदा कारतूस मिला। इस पर भी प्रकरण दर्ज किया गया। सभी अवैध कट्टे पीरूलाल लौहार से खरीदे जाने की जानकारी आरोपियों ने बताई। पीरूलाल देसी कट्टे बनाने का काम करता है।
क्षेत्र में था इनका आतंक
दोनों आरोपी छह माह से लगातार सुसनेर आते-जाते हैं और अवैध कट्टे बेचते हैं। पीरूलाल व असलम दोनों स्टेट हाइवे पर बाहर के ट्रकों को रोककर डरा-धमकाकर वसूली करते हैं। इनका क्षेत्र में आतंक व भय था। कार्रवाई एएसपी प्रदीप पटेल व एसडीओपी ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ओपी मोहटा, आलोक परेटिया, गोविंद सिंह, जगदीश गुजराती, प्रकाश आर, उपेंद्र गुर्जर, नरेंद्र जावेरिया ने की। सभी आरोपियों से 13 कट्टे बरामद किए गए। जगदीश गुजराती का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
एसपी ने की इनाम की घोषणा
पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर 13 अवैध देसी कट्टे व कारतूस बरामद करने के सराहनीय कार्य पर टीम को 20 हजार का इनाम देने की घोषणा की गई।