आगर-मालवा. शिक्षा विभाग स्कूलों में शिक्षकों को ईमानदारी से उनकी ड्यूटी कराने को लेकर भले कितने ही सख्त आदेश निकाल ले लेकिन शिक्षक हैं कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों के इन आदेशों का कोई पालन नहीं करते हैं। न ही स्कूली बच्चों के भविष्य को लेकर उन्हें कोई चिंता सताती है। यही कारण है शिक्षक मनमानी करते हुए जब मन करता है तब स्कूल का ताला खोलते हैं। ऐसी स्थिति में इस प्रकार के स्कूलों से बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रह है।