29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगार मालवा

वीडियो स्टोरी ; आग से सबकुछ खाक, बस तन के कपड़ों के अलावा कुछ नहीं बचा

वार्ड 12 में परसुलिया रोड पर स्थित एक किराना दुकान व मकान में गुरुवार रात आग लग गई। आग से दुकान एवं मकान में रखा सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। पीडि़त व परिवारजनों के पास तन पर पहने कपड़े के अलावा सब जलकर खाक हो गया। घटना के बाद समाजजनों ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए 10 घंटे में 1 लाख रुप की सहायता राशि एकत्र पीडि़त को दी। शुक्रवार को तहसीलदार विजयकुमार सेनानी भी मौके पर पहुंचे व पंचनामा बनाया।

Google source verification

सुसनेर. वार्ड 12 में परसुलिया रोड पर स्थित एक किराना दुकान व मकान में गुरुवार रात आग लग गई। आग से दुकान एवं मकान में रखा सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। पीडि़त व परिवारजनों के पास तन पर पहने कपड़े के अलावा सब जलकर खाक हो गया। घटना के बाद समाजजनों ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए 10 घंटे में 1 लाख रुप की सहायता राशि एकत्र पीडि़त को दी। शुक्रवार को तहसीलदार विजयकुमार सेनानी भी मौके पर पहुंचे व पंचनामा बनाया।


रात्रि 8 बजे सतीश पाटीदार की किराना दुकान में आग लग गई। पड़ोस के लोगों ने लपटें व धुआं देख शोर मचाया लोगों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया लेकिन जब बेकाबू हो गई तो जानकारी फायर बिग्रेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने मशक्कत के बाद आग काबू की। आग बुझाते समय एक युवक झुलस गया।
पाटीदार की दुकान का 3 लाख का किराना सामान,1 लाख नकद जल गए। घर में रखे 2 कूलर, 1 वाशिग मशीन, मिक्सर, टीवी, पलंग डबल बैड, तीन पलग, 4 क्विंटल गेहूं व अन्य सामान खाक हो गया। पार्षद प्रतिनिधि पवन शर्मा ने शासन से मुआवजा देने की मांग की है।


गहने भी जलकर हुए खराब
5 तोले की सोने की रकम, 3 तोड़ी चांदी की पायल आग के चलते पूरी तरह से नष्ट हो गई। घटना के बाद पाटीदार समाज के वरिष्ठ घर पहुंचे तथा पीडि़त को समाज की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया। सोशल मीडिया पर समाज के ग्रुपों में मैजेस के बाद से शुक्रवार शाम तक समाज की ओर से पीडि़त को 1 लाख की मदद दी गई।