27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्यों शहर के स्वच्छता के दुश्मन बन रहे असामाजिक तत्व, जाने क्या है पूरा मामला

कचरापेटियों को पहुंचा रहे नुकसान

2 min read
Google source verification
patrika

कचरापेटियों को पहुंचा रहे नुकसान

आगर-मालवा. शहर में इन दिनों असामाजिक तत्वों को नगरपालिका द्वारा लगाई गई कचरापेटियां रास नहीं आ रही हैं। शहर में नपा द्वारा कचरा संकलन के लिए लगाई गई पेटियां अब धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त होना शुरू हो गई हैं। इस कारण एक बार फिर सड़कों पर कचरा फैलने लगा है। देखरेख न होने तथा असामाजिक तत्वों द्वारा पेटियों को नुकसान पहुंचाने के कारण इस प्रकार की स्थिति बन रही है।
स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान जब शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की प्रक्रिया अपनाई जा रही थी उस दौरान कई जगह नपा ने छोटी कचरापेटियां लगाई थी। यही नहीं लोगों को सड़क पर कचरा ने फेंकते हुए इन पेटियों का उपयोग करने की बात कही थी लेकिन समय के साथ अब ये पेटियां भी समाप्त होती जा रही हैं। रात के अंधेरे में असामाजिक तत्व इन पेटियों के दुश्मन बने हुए हैं। कई स्थानों पर पेटियों को क्षतिग्रस्त कर पूर्णत: तोड़ दिया गया। जवाबदारों द्वारा ध्यान न दिए जाने एवं सख्त रुख नहीं अपनाने के कारण इस प्रकार के लोगों पर अंकुश भी नहीं लग पा रहा है। जिन स्थानों पर कचरा पेटियों को क्षतिग्रस्त किया गया उस पर अब फिर से कचरा फैलने लगा है। वर्तमान में पेटियों की स्थिति यह है कि कई स्थानों पर पेटियां पूर्णत: टूट चुकी हैं।
मात्र उनके अवशेष उस स्थान पर उपलब्ध है तो कहीं पेटियों टूटकर उल्टी पड़ी हुई है जिसके कारण लोग कचरा सड़क पर फेंक रहे हैं। नगर परिषद द्वारा शहर को स्वच्छ बनाने के दौरान लगाई गई। इन पेटियों की ओर बाद में ध्यान नही दिए जाने के कारण इस प्रकार की स्थिति निर्मित हो रही है।
डस्टबिन हो गए गायब
शहर के चौराहा और कई सार्वजनिक स्थान पर लगाई पेटियां तो नजर नहीं आ रही हैं। पेटी ने होने के कारण कई स्थानों पर कचरे के ढेर लगना एक बार फिर आरंभ हो गए हैं। ऐसा नहीं है कि नपा स्वच्छता अमला सफाई नहीं करता लेकिन सुबह कचरा एकत्रित करने के बाद दिन में होने होने वाले कचरे के कारण शाम तक लोगों को परेशानी होती है।
असामाजिक तत्व बिगाड़ रहे सुंदरता
असामाजिक तत्व शहर की सुंदरता खराब करने में पीछे नही हैं। रात में ये कचरा पेटियों को तोडऩे के साथ गंदगी भी फैला रहे हैं। बस स्टैंड के पीछे स्थित स्टेडियम की तो इन लोगों ने हालात ही खराब किए हुए हैं। शराबियों के कारण इस मैदान पर कांच के टुकड़े बिखरे रहते हैं।
सुधार करवा देंगे
शहर के विभिन्न चौराहों पर स्थापित कचरा पेटियों को कुछ शरारती तत्वों द्वारा नुकसान पहुंचाया गया है। कुछ डस्टबिन मवेशियों ने भी तोड़ दी है। व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।
चिंतामण व्यास, स्वच्छता निरीक्षक नपा आगर