नलखेड़ा पुलिस ने बातया मंगलवार को नगर के सरदार पटेल चौराहा पर जाम लगा था। यहां धरोला निवासी कमल पिता मोहनलाल मैजिक वाहन जिसके पीछे गिट्टी सीमेंट मिक्स करने का मिक्सर लगा हुआ था उसे यहीं पर खड़ा करके कहीं चला गया। इससे जाम की स्थिति ज्यादा गंभीर हो गई। इसी दौरान यहां पहुंचे नलखेड़ा थाने के एएसआई राधेश्याम दांगी ने कमल को वाहन हटाने का कहा और जाम खुलवाने के लिए आगे चले गए। जब एएसआई लौटे तो कमल ने वाहन नहीं हटाया था।