24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने क्यों पकड़ा जिपं अध्यक्ष के भतीजों को

एक एएसआई के साथ झूमाझटकी करना आगर जिला पंचायत अध्यक्ष के भतीजे को भारी पड़ गया। नलखेड़ा पुलिस ने दोनों भतीजों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर दोनों को पकड़ लिया। दूसरे पक्ष की ओर से भी एएसआई के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया गया है।

2 min read
Google source verification

image

Shajapur Desk

Aug 02, 2017

Why the police caught the zippers' nephews

Why the police caught the zippers' nephews

नलखेड़ा. एक एएसआई के साथ झूमाझटकी करना आगर जिला पंचायत अध्यक्ष के भतीजे को भारी पड़ गया। नलखेड़ा पुलिस ने दोनों भतीजों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर दोनों को पकड़ लिया। दूसरे पक्ष की ओर से भी एएसआई के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया गया है।
नलखेड़ा पुलिस ने बातया मंगलवार को नगर के सरदार पटेल चौराहा पर जाम लगा था। यहां धरोला निवासी कमल पिता मोहनलाल मैजिक वाहन जिसके पीछे गिट्टी सीमेंट मिक्स करने का मिक्सर लगा हुआ था उसे यहीं पर खड़ा करके कहीं चला गया। इससे जाम की स्थिति ज्यादा गंभीर हो गई। इसी दौरान यहां पहुंचे नलखेड़ा थाने के एएसआई राधेश्याम दांगी ने कमल को वाहन हटाने का कहा और जाम खुलवाने के लिए आगे चले गए। जब एएसआई लौटे तो कमल ने वाहन नहीं हटाया था।
वाहन हटाने की बात को लेकर बहस के बाद एएसआई ने कमल को पकड़कर थाने भिजवा दिया। भाई को थाने भेजने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे कमल के बड़े भाई जगदीश ने एएसआई दांगी के साथ विवाद करते हुए झूमाझटकी की।
इसके चलते पुलिस ने जगदीश को भी पकड़ लिया। थाने पर एएसआई की रिपोर्ट पर दोनों भाइयों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के साथ ही अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। इसी मामले में आरोपी पक्ष की ओर से एएसआई दांगी के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया गया है।
बहस हुई थी
&सरदार पटेल चौराहा पर ट्रैफिक जाम के दौरान कमल को वाहन हटाने का कहने पर उसने एएसआई के साथ बहस की। इस पर उसे थाने भेज दिया। कमल का बड़ा भाई जगदीश पहुंचा और उसने जाम खुलवा रहे एएसआई के साथ विवाद कर झूमाझटकी की। ऐसे में उसे भी थाने पर लाया गया। मामले में कमल और जगदीश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।
शंकरसिंह चौहान, टीआई, नलखेड़ा

ये भी पढ़ें

image