
1 crore Loan
आगरा। केन्द्र सरकार की ओर से उद्यमियों को सबसे बड़ा तोहफा दिया गया है। बृज क्षेत्र के दो जिलों के उद्यमियों को एक करोड़ का लोन सिर्फ 59 मिनट में दे दिया जाएगा। यह योजना देश के 80 जिलों में लागू की गई है। आगरा में इस योजना का का शुभारंभ दो नवम्बर, 2018 को किया जाएगा।
ये जिले शामिल
आगरा के अलावा फिरोजाबाद जिले को भी इस योजना में शामिल किया गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के वाराणसी, भदोही, उन्नाव, सहारनपुर, कानपुर नगर, मुरादाबाद, मेरठ जिले भी शामिल हैं। योजना एक साथ 80 जिलों में लागू की जाएगी। तारीख है दो नवम्बर। आगरा में केन्द्रीय संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा आगरा कमिश्नरी सभागार में योजना को लॉन्च करने आ रहे हैं।
किसके लिए है योजना
यह योजना एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम) उद्योगों के लिए है। उन्हें बैंक से ऋण लेने में बड़ी समस्या का सामना करना होता है। बैंकों में तमाम औपचारिकताएं होती हैं। ऊपर से रिश्वत देनी पड़ती है। इसी को देखते हुए केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यह योजना लागू की है।
क्य करना होगा
ऋण लेने वाले को इस वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा -www.psbloansin59minutes.com। फिर सामान्य जानकारी देनी होगी। जीएसटी पंजीकरण और पिछले तीन साल के आयकर रिटर्न की जानकारी देनी है। अपनी पहचान का प्रमाणपत्र देना है। अपने बैंक खाता के बारे में बताना होगा। 1000 रुपये शुल्क है। इसमें अन्य कोई छिपी हुई राशि नहीं है। कोई गारंटी नहीं देनी है। वेबसाइट पर सिडबी, एसबीआई, विजया बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा के लोगो प्रदर्शित हो रहे हैं। वेबसाइट का संबंध जीएसटी और आयकर विभाग के पोर्टल से है। आवेदक के बारे में पूरी जानकारी बैंक को इन पोर्टल के माध्यम से मिल जाएगी। इसलिए बैंक को ऋण स्वीकृत करने में कोई समस्या नहीं रहेगी।
Published on:
01 Nov 2018 08:11 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
