scriptजन्माष्टमी 2019: हर संकट से निजात पाने के लिए जन्माष्टमी पर 23 और 24 अगस्त करें ये 10 उपाय | 10 achook upay for shri krishna janmashtami will remove all sorrows | Patrika News

जन्माष्टमी 2019: हर संकट से निजात पाने के लिए जन्माष्टमी पर 23 और 24 अगस्त करें ये 10 उपाय

locationआगराPublished: Aug 22, 2019 06:28:07 am

Submitted by:

suchita mishra

जन्माष्टमी के दिन यदि कुछ उपाय कर लिए जाएं तो बड़े से बड़ा संकट टल जाता है।

भगवान श्रीकृष्ण विष्णु जी के आठवें अवतार हैं। हर वर्ष भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को उनका जन्मोत्सव मनाया जाता है। जन्माष्टमी के नाम से मशहूर श्रीकृष्ण प्राकट्योत्सव को पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इस बार जन्माष्टमी 23 और 24 अगस्त को है। कहा जाता है कि इस दिन यदि कुछ उपाय कर लिए जाएं तो बड़े से बड़ा संकट टल जाता है और असंभव कार्य भी संभव हो जाते हैं। ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र से जानते हैं कुछ उपायों के बारे में।
1. जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण के नंदलाल स्वरूप का शंख में दूध डालकर अभिषेक करें।
2. इस दिन चांदी की बांसुरी को लाकर कान्हा को चढ़ाएं। बाद में पूजन संपन्न होने के बाद इसे अपने पर्स में हिफाजत से रखें।
3. कृष्ण जन्माष्टमी के दिन धार्मिक स्थल पर जाकर फल और अनाज दान करें।

4. कान्हा पूजन में तुलसी का प्रयोग जरूर करें।

5. जन्माष्टमी के दिन माखन और मिश्री का भोग लगाकर 1 साल से छोटे बच्चों को अपनी अंगुली से चटाएं।
6. इस दिन सुंदर सुसज्जित झूला लाकर उसमें कान्हा जी बिठाएं।

7. कान्हा जी और बलराम जी को राखी बांधें।

8. इस दिन गाय-बछड़े की नन्ही प्रतिमा लाने से भी धन और संतान संबंधी चिंताएं दूर होती हैं।
9. मोर पंख श्रीकृष्ण को अत्यंत प्रिय है। अत: जन्माष्टमी पूजन में इसे जरूर चढ़ाएं।

10. हरसिंगार, पारिजात या शेफाली के फूल श्रीकृष्ण को बहुत पसंद है। अपनी पूजन में इनका प्रयोग करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो