19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताजमहल को संवारने के लिए 197 करोड़ का प्रोजेक्ट लोगों के लिए अभिशाप, जानिए कैसे

अखिलेश यादव की सरकार में दुनिया के सातवें अजूबे ताजमहल को संवारने के लिए बनाया गया ताजगंज प्रोजेक्ट

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Jun 08, 2018

Taj mahal up hindi news

Taj mahal up hindi news

आगरा। अखिलेश यादव की सरकार में दुनिया के सातवें अजूबे ताजमहल को संवारने के लिए बनाया गया ताजगंज प्रोजेक्ट अब यहां के लोगों के लिए अभिशाप बन गया है। इस प्रोजेक्ट ने ताजमहल के आंगन कहे जाने वाले ताजगंज की सूरत को तो संवार दिया, लेकिन यहां के लोगों को बड़ी परेशानी में डाल दिया। पत्रिका टीम द्वारा जब यहां लोगों से बातचीत की गई, तो उनका दर्द छलका। लोगों ने बताया कि ये प्रोजेक्ट अच्छा है, लेकिन स्थानीय निवासियों के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं है।

197.28 करोड़ रुपये से तैयार हुआ ये प्रोजेक्ट
ताज की खूबसूरती में चार चांद लगाए जाने के लिए ताजगंज प्रोजेक्ट का लोकार्पण 27 नवंबर, 2016 को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया।197.28 करोड़ रुपये से ताजमहल के आसपास का क्षेत्र पर्यटकों के लिए सुविधाएं जुटाने व सौंदर्यीकरण का काम कराया गया। यह काम पूरा होने के बाद अब ताजगंज की सड़कें, फुटपाथ लाल रंग की अनोखी छटा से पर्यटकों को लुभा रही हैं। मुगलिया तर्ज पर लाल रंग के पत्थरों से बनाई गई स्ट्रीट लाइट भी ताजगंज की सुंदरता में चार चांद लगा रही हैं। नजारा पहले से बदला हुआ है, लेकिन लोग इससे खुश नहीं हैं।

ये बोले यहां के लोग
ताजमहल के पास शिल्ग्राम पार्किंग स्थित शर्मा होटल के मालिक सोनू शर्मा ने बताया कि ताजगंज प्रोजेक्ट से सुंदरता तो बढ़ी, लेकिन जीवन नरक हो गया। ताजगंज प्रोजेक्ट में जमकर मनमानी की गई। यहां सड़कों को उंचा बना दिया गया, फुटपाथ नीचे हैं, वहीं जल निकासी के लिए नालों की व्यवस्था नहीं की गई, जिससे जलभराव की समस्या रहती है। ताजगंज के कुत्ता पार्क स्थित एम्पोरियम मालिक ताहिर उद्दीन ताहिर ने बताया कि ताजगंज प्रोजेक्ट बनाया तो कुछ अच्छे के लिए गया था, लेकिन इससे नुकसान बहुत हुआ।

बारिश में आफत
यहां के लोगों ने बताया कि ताजगंज प्रोजेक्ट बनने के बाद अधिकारी सो गए। यहां कोई सुध लेने वाला नहीं है। सड़कों के इतना उंचा बना दिया गया है कि नाले और नालियों का पानी बारिश के दौरान दुकानों और घरों में घुस जाता है। लोगों का बड़ा नुकसान होता है। नाले और नालियों की सफाई समय से नहीं होती है। वहीं मोहन सिंह ने बताया कि आगरा में आई आंधी के दौरान पेड़ों की डालियां और पत्ते अभी तक पड़े देखे जा सकते हैं, इससे अंदाजा ये लगाया जा सकता है कि यहां साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है।