12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BREAKING होली केे रंग पड़े फीके, भीषण सड़क हादसे में 32 घायल

हादसे में 32 लोग घायल हो गए, जिन्हें नजदीक के पांच अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Amit Sharma

Mar 11, 2020

BREAKING होली रंग पड़े फीके, भीषण सड़क हादसे में 32 घायल

BREAKING होली रंग पड़े फीके, भीषण सड़क हादसे में 32 घायल

आगरा। आगरा - बाह रोड पर फतेहाबाद थाना क्षेत्र के नया गांव पर सवारियों से भरी टाटा मैजिक और मैक्स पिकअप जीप आमने-सामने से टकरा गईं। इस हादसे में 32 लोग घायल हो गए, जिन्हें नजदीक के पांच अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने कहा- मौकापरस्त लोगोंको अब पार्टी में जगह नहीं मिलनी चाहिए

जानकारी के मुताबिक फतेहाबाद के गांव करकौली से टाटा मैजिक में सवार होकर 25 लोग आ रहे थे। सामने से आती मैक्स जीप से टाटा मैजिक की भीषण भिड़ंत हो गई। जीप में भी एक दर्जन से अधिक लोग सवार थे। ये लोग बाह के गांव बिंदला से भदरौली लौट रहे थे। हादसा इतना जबरदस्त था कि आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए।

यह भी पढ़ें- CAA Protest उपद्रवियों के पोस्टर लगने के बाद संपत्ति नुकसान की भरपाई शुरू

ग्रामीणों ने दोनों वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को पास के पांच अस्पतालों में भर्ती कराया।

ये हुए हैं घायल

हादसे में टाटा मैजिक सवार रूबी पत्नी दिनेश, विनीता पत्नी राजेश, अनमोल पुत्र राजेश, अर्चना पुत्री राजेश, गीता पत्नी सोनू, मुकेश पुत्र सौदान सिंह, शैलेंद्र पुत्र सौदान सिंह, दयाल पुत्र भंवर सिंह, उषा पत्नी संतोष, मोहित पुत्र संतोष, ओमकार पुत्र रामभरोसी, सत्य वीर पुत्र धर्मवीर, रोप पुत्र रूपसिंह, बबलू पुत्र चंद्रभान, नीलम पत्नी सुभाष, अवनीत पुत्र सत्येंद्र, विष्णु पुत्र गजेंद्र, उर्मिला पत्नी सतवीर सिंह, सुनीता पत्नी रज सिंह, सभी निवासीगण करकौली थाना मंसुरपुर आगरा और मैक्स गाड़ी में सवार दीपेंद्र पुत्र भाव सिंह, सत्येंद्र सिंह पुत्र डाल सिंह, पुन्नू पुत्र हुव्वलाल,धर्मेंद्र पुत्र हरीसिंह, गयादीन पुत्र नौशाद, सुनील पुत्र नवल सिंह , संजय पुत्र सौदान, देयपाल पुत्र नारायण, राज पुत्र ग्यादीन, यशपाल पुत्र रोशन, कोमल पुत्र छत्रपाल, कमल पुत्र पुनीत, अजय पुत्र प्रीतम सिंह निवासी गांव बींजला थाना निबोहरा घायल हो गए।