22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अचानक हवा में उड़ने लगे 500 और 2000 हजार रुपये के नोट, 40 हजार के नोटों की गड्डी के हो गए कई टुकड़े, हैराने करने वाली घटना

हवा में 500 और दो हजार के नोटों को उड़ते देखा, तो ग्रामीण हैरान रह गए।

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Dhirendra yadav

Nov 15, 2019

आगरा। हवा में 500 और दो हजार के नोटों को उड़ते देखा, तो ग्रामीण हैरान रह गए। ये नोट कई टुकड़ों में बट चुके थे। 40 हजार की रकम चारे के साथ थ्रैसर से कट गई। जब पीड़ित ने रकम को इस तरह बर्बाद होते हुए देखा तो होश उड़ गए। थ्रैसर को रुकवाया, लेकिन कोई फायदा नहीं निकला।

यहां का है मामला
थाना बरहन क्षेत्र के नगला हरदासी निवासी किसान राजकुमार उर्फ काले के यहां ये हैरान करने वाली घटना हुई। बताया गया है कि राजकुमार बीते बुधवार को अपनी भैंस बेचकर आया था। भैंस की कीमत उसे 41 हजार 550 रुपये मिली। राजकुमार ने ये रकम चोरी न हो जाए, इस डर से अपने घर के पास खाली प्लॉट में रखे चारे के गट्ठरों में छुपा कर रख दी। पत्नी को इस बात का ध्यान नहीं रहा।

हवा में उड़े नोटों के टुकड़े
गुरुवार सुबह राजकुमार फसल की सिंचाई के लिए खेत पर गया था। इसी दौरान चारे की थ्रैसिंग करने के लिए ट्रैक्टर आ गया। राजकुमार की पत्नी के इस बात का ध्यान नहीं रहा, कि जिस चारे की थ्रैसिंग करा रही है, उसमें 40 हजार की रकम रखी है। थ्रैसर चलने लगा और चारे के साथ नोटों की गड्डी भी कट गई। जब हवा में नोटों के टुकड़े उड़े, तो महिला के होश उड़ गए। थ्रैसर को रुकवाया, लेकिन तब तक नोट कट चुके थे।