24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा में पशुओं पर कहर बरपा रहा लंपी वायरस, 61 गोवंश संक्रमित, टोल फ्री नंबर जारी

आगरा के 36 गांवों में 61 गोवंश लंपी वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इसी कड़ी में रिंग वैक्सीनेशन सर्कल बनाकर इफेक्टिव गोवंश को वैक्सीनेट किया जा रहा है। साथ ही विभाग ने सहायता नंबर 94 1140 5562 जारी किया है, जो 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध होगा।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Jyoti Singh

Sep 17, 2022

61_cows_infected_with_lumpy_virus_in_agra_toll_free_number_released.jpg

लंपी वायरस ने प्रदेश के गोवंशों को तेजी से अपनी जद में लेना शुरू कर दिया है। इसका असर अब आगरा के 36 गांवों में साफ दिखाई दे रहा है। जहां लंपी वायरस कहर बरपा रहा है। इन गांवों में 61 गोवंश लंपी वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि पशुओं को इस बीमारी से बचाने में प्रशासन पूरी तरह जुटा हुआ है। इसी कड़ी में लंपी वायरस वाले 5 किलोमीटर के क्षेत्र को रिंग वैक्सीन सर्कल घोषित किया जा रहा है। साथ ही 5 किमी के दायरे को रिंग वैक्सीनेशन सर्कल बनाकर इफेक्टिव गोवंश को वैक्सीनेट किया जा रहा है। ताकि गोवंश को संक्रमित होने से बचाया जा सके।

यह भी पढ़े - ताजमहल में अब बदरों की नो एंट्री, ASI कर्मचारी को सौंपी गई ये जिम्मेदारी

90 हज़ार से ज्यादा गोवंश को लगाई गई वैक्सीन

बता दें कि लंपी वायरस की रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग को एक लाख वैक्सीन दी गई है, जिनमें से अब तक विभाग ने 90 हज़ार से ज्यादा वैक्सीन गोवंश को लगाई जा चुकी हैं। इसके अलावा पशु स्वास्थ्य विभाग की टीम गोशालाओं और गांव-गांव में जाकर लोगों को लंपी वायरस की रोकथाम और लक्षणों के बारे में बताकर उन्हें जागरूक करने का काम कर रही है। दरअसल लंपी से सबसे ज्यादा आफत राजस्थान में मची हुई है। ऐसे में राजस्थान के बॉर्डर से लगे होने के कारण आगरा के 36 गांवों में भी गोवंश संक्रमित हो रहे हैं। फिलहाल ऐहतियात बरतते हुए राजस्थान की सीमाओं को सील कर दिया गया है। साथ ही पशुओं के ट्रांसपोर्टेशन पर भी रोक लगाई गई है।

यह भी पढ़े - इंसानों का वफादार दोस्त समझे जाने वाले कुत्तों से लोग आज छुड़ा रहे पीछा, जाने क्यों

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया टोल फ्री नंबर

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजयवीर चंद्रयाल बताते हैं कि यह अच्छी बात है कि अभी तक लंपी वायरस की वजह से किसी भी गोवंश की आगरा में मौत नहीं हुई है। देसी गाय की इम्युनिटी पावर अच्छी होती है और यही वजह है कि वह इस बीमारी से ज्यादा इफेक्टिव नहीं होती है लेकिन फिर भी अगर कहीं लंपी वायरस का पॉजिटिव केस मिलता है तो उसके लिए विभाग ने सहायता नंबर 94 1140 5562 जारी किया है, जो 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध होगा। इस नंबर पर सूचना मिलते ही विभाग की टीम उस जगह पहुंचेगी और पशु को उपचार देगी।