
लंपी वायरस ने प्रदेश के गोवंशों को तेजी से अपनी जद में लेना शुरू कर दिया है। इसका असर अब आगरा के 36 गांवों में साफ दिखाई दे रहा है। जहां लंपी वायरस कहर बरपा रहा है। इन गांवों में 61 गोवंश लंपी वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि पशुओं को इस बीमारी से बचाने में प्रशासन पूरी तरह जुटा हुआ है। इसी कड़ी में लंपी वायरस वाले 5 किलोमीटर के क्षेत्र को रिंग वैक्सीन सर्कल घोषित किया जा रहा है। साथ ही 5 किमी के दायरे को रिंग वैक्सीनेशन सर्कल बनाकर इफेक्टिव गोवंश को वैक्सीनेट किया जा रहा है। ताकि गोवंश को संक्रमित होने से बचाया जा सके।
90 हज़ार से ज्यादा गोवंश को लगाई गई वैक्सीन
बता दें कि लंपी वायरस की रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग को एक लाख वैक्सीन दी गई है, जिनमें से अब तक विभाग ने 90 हज़ार से ज्यादा वैक्सीन गोवंश को लगाई जा चुकी हैं। इसके अलावा पशु स्वास्थ्य विभाग की टीम गोशालाओं और गांव-गांव में जाकर लोगों को लंपी वायरस की रोकथाम और लक्षणों के बारे में बताकर उन्हें जागरूक करने का काम कर रही है। दरअसल लंपी से सबसे ज्यादा आफत राजस्थान में मची हुई है। ऐसे में राजस्थान के बॉर्डर से लगे होने के कारण आगरा के 36 गांवों में भी गोवंश संक्रमित हो रहे हैं। फिलहाल ऐहतियात बरतते हुए राजस्थान की सीमाओं को सील कर दिया गया है। साथ ही पशुओं के ट्रांसपोर्टेशन पर भी रोक लगाई गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया टोल फ्री नंबर
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजयवीर चंद्रयाल बताते हैं कि यह अच्छी बात है कि अभी तक लंपी वायरस की वजह से किसी भी गोवंश की आगरा में मौत नहीं हुई है। देसी गाय की इम्युनिटी पावर अच्छी होती है और यही वजह है कि वह इस बीमारी से ज्यादा इफेक्टिव नहीं होती है लेकिन फिर भी अगर कहीं लंपी वायरस का पॉजिटिव केस मिलता है तो उसके लिए विभाग ने सहायता नंबर 94 1140 5562 जारी किया है, जो 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध होगा। इस नंबर पर सूचना मिलते ही विभाग की टीम उस जगह पहुंचेगी और पशु को उपचार देगी।
Published on:
17 Sept 2022 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
