आगरा

आगरा में बीएससी के छात्र को जिंदा जलाया, फोन कर मांगी थी दस लाख रुपए फिरौती

ताजनगरी आगरा में पढ़ाई के लिए घर से कालेज निकले युवक का अधजला शव मिला है। परिजनों के पास कुछ देर पहले ही दस लाख की फिरौती का फोन आया था। परिजन रंजिशन हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

2 min read
Feb 09, 2023
युवक का शव मिलने पर जांच करती पुलिस

आगरा के फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र में घर से कालेज जा रहे बीएससी के छात्र का अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद आरोपियों ने परिजनों को फोन एक फिरौती के रूप में दस लाख की मांग की और तय समय के अंदर पैसे न देने पर हत्या की धमकी दी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी । कुछ ही घंटों बाद बोरे में भरकर जलाया हुआ शव मिला है। परिजनों के द्वारा कुछ लोगों पर शक जताया गया है। पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


जानकारी के अनुसार मामला थाना फतेहपुर सीकरी के चार हिस्सा गांव का है। यहां के निवासी रामप्रसाद अपने तीन बच्चों और पत्नी के साथ रहते हैं। पिता खेती के साथ ऑटो चलाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं। गुरुवार सुबह आठ बजे के लगभग रामप्रसाद का छोटा बेटा लवकुश 20 वर्ष घर से रघुनाथ कालेज गया था। लगभग 11 बजकर 40 मिनट पर पिता के पास एक फोन काल आया और दूसरी ओर से बेटे लवकुश का अपहरण करने की बात बताकर 3 बजे तक दस लाख की फिरौती लाने को कहा गया। फोन करने वाले ने पैसे न मिलने पर लवकुश को जान से मारने की धमकी दी।


परेशान पिता ने पुलिस से की थी शिकायत


बेटे के अपहरण की सूचना मिलते ही परेशान होकर पिता रामप्रसाद ने थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल लवकुश की तलाश शुरू कर दी। उसके कालेज न पहुंचने की बात सामने आने के बाद पुलिस प्रयास कर रही थी, इसी बीच पुलिस को नीलम इंजीनियरिंग कालेज के पास युवक का जला हुआ शव मिलने की जानकारी मिली। परिजनों ने शव की शिनाख्त अपने बेटे लवकुश के रूप में की।


हत्यारों ने दरिंदगी की इंतहा की


मृतक के भाई वीकेश ने बताया की भाई पहले बुरी तरह पीटा गया था और उसके बाद उसे बोरे में भरकर जलाया गया है। हमें कुछ लोगों पर शक है और हमने पुलिस को इस बात की जानकारी दे दी है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है की घटना को अपहरण का रूप देने का प्रयास किया गया है। परिवार के पास दस लाख फिरौती देने की हैसियत नहीं थी और 3 बजे तक की मोहलत देने के बाद डेढ़ बजे के लगभग उसकी बुरी तरह हत्या क्यों की गई।


पूरे मामले पर पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह ने बताया की युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सर्विलांस और सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की तलाश की जा रही है। हत्या के पीछे अपहरण का मामला है या कुछ और यह जांच के दौरान पता चलेगा। आरोपी जल्द गिरफ्तार किए जायेंगे।

Published on:
09 Feb 2023 05:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर