19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

दिल्ली से बिहार जा रही बस आगरा एक्सप्रेसवे पर टोल पर खड़े ट्रक से टकराई, 2 की मौत, 30 घायल

दिल्ली से बिहार जा रही एक बस आगरा एक्सप्रेसवे पर टोल बूथ पर खड़े एक ट्रक से पीछे से बस टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

कार और बस में टक्कर, AI Generated Image.

आगरा : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार देर रात फतेहाबाद एक्सप्रेस टोल के पास एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 30 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है।

यह दर्दनाक हादसा मंगलवार की रात करीब 12:30 बजे हुआ, जब दिल्ली से बिहार जा रही एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 21 किलोमीटर के निशान के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

पुलिस के अनुसार, प्राइवेट बस में लगभग 60 सवारियां थीं। चालक बस को बहुत तेज गति से चला रहा था, जिसके कारण उसने पत्थरों से लदे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का केबिन पूरी तरह से कुचल गया, जिसमें दो लोगों के शव फंस गए।

हादसे की सूचना मिलते ही एसीपी फतेहाबाद अमर दीप और प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद डीपी तिवारी यूपीडा की टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें : आगरा में भीषण हादसा: मॉर्निंग वॉक पर निकले 3 बुजुर्ग समेत 4 की मौत, स्टीयरिंग में फंसा ड्राइवर एक घंटे तक तड़पता रहा

घायल यात्रियों की सूची में शामिल कुछ नाम

अनिल सोनी (32), सुषमा (23), मोहम्मद साहू (32), सुरेंद्र सिंह (30), सूरज, घूरन महतो, अमित (19), भरत चौपाल (21), अंजू (28), रामदेव (55), उमधा देवी, गजानन भारती (28), नारद सुनवानी (27), मो निजामुद्दीन, सुरेश महतो (40) सहित कुल 30 यात्री घायल हुए हैं।