18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां हनुमान जी को लगती है गर्मी, रहते हैं एसी में

गर्मी की शुरुआत होते ही एसी चालू हो जाता है, जिससे हनुमान जी को गर्मी न लगे। यह मंदिर बोदला के एक प्रतिष्ठित ब्राह्मण परिवार द्वारा बनवाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sujeet Verma

Mar 16, 2016

hanuman

hanuman

आगरा.सिकंदरा-बोदला रोड स्थित हनुमान मंदिर में एसी लगवाया गया है। धूल मिट्टी हनुमान जी की प्रतिमा तक न पहुंचे, इसके लिए शीशे का केबिन बनवाया गया है। गर्मी की शुरुआत होते ही एसी चालू हो जाता है, जिससे हनुमान जी को गर्मी न लगे। यह मंदिर बोदला के एक प्रतिष्ठित ब्राह्मण परिवार द्वारा बनवाया गया है।

11 वर्ष पूर्व हुआ था जीर्णोद्धार
इस मंदिर का निर्माण दो मार्च, 1987 को बोदला क्षेत्र के लक्ष्मीनारायण शर्मा की पुत्रवधु चन्द्रकांता शर्मा और पुत्र राजेन्द्र शर्मा द्वारा कराया गया था। 11 वर्ष पूर्व इस मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य हुआ। मंदिर को भव्यता प्रदान की गई। मंदिर हनुमान बाबा का है, इसके लिए यहां पर हनुमान बाबा की चार फीट की ऊंची मूर्ति है। इसके अलावा मंदिर में शिव परिवार, प्रभु श्रीराम, मां जानकी, दुर्गे मां, राधा कृष्ण और शनिदेव की मूर्तियां स्थापित हैं।

मंदिर का नाम एसी वाले हनुमान जी का मंदिर
इस मंदिर का नाम एसी वाले हनुमान जी का मंदिर पड़ गया है। सिकंदरा बोदला रोड पर यह मंदिर आस्था के साथ ही किसी भी जगह का परिचय देने के लिए मुख्य पहचान बना हुआ है। हर ऑटो, रिक्शा, बस वाले से आपको सिर्फ कहने मात्र की देर है, वो आपको सिकंदरा चैराहे या बोदला चैराहे से एसी वाले हनुमान जी के मंदिर पहुंचा देगा।

प्रभु के लिए आस्था से होते सब काम
मंदिर में रहने वाले महाराज जी ने बताया कि प्रभु के लिए आस्था हो, तो भक्त उनकी सेवा में लगे रहते हैं। भक्तों को लगा कि प्रभु के मंदिर में ऐसी होना चाहिए, तो भक्त ने लगवा दी। पूरा खेल आस्था का है। कहा जाए तो भगवान पर सोने का घंटा भी कुछ चढ़ाते हैं और कुछ पीतल का भी। आस्था दोनों की समान है, लेकिन सामर्थ्य के हिसाब से भक्त प्रभु की सेवा करते हैं।

ये भी पढ़ें

image