
Train accident
आगरा। नासिक स्थित सेना के आर्टिलरी ट्रेनिंग सेंटर से ट्रेनिंग लेकर घर लौट रहा जवान रास्ते में हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई। जवान पंजाब मेल से सफर कर रहा था। ट्रेन सिकरौदा-मुरैना के बीच पहुंची तो वो सीट से उठकर गेट पर पहुंच गया। इस दौरान उसका सिर खंभे से टकरा गया और उसकी मौत हो गई। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर जवान के शव को उतारा गया। इसके बाद जीआरपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ये है पूरा मामला
युवक के साथियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बदायूं निवासी 19 वर्षीय रेन्चो पुत्र कलक्टर सिंह यादव नासिक में सेना की ट्रेनिंग कर रहा था। वो 28 दिन की छुट्टियां लेकर अपने साथियों के साथ पंजाब मेल से नासिक से बदायूं जा रहा था। दोपहर में जब ट्रेन सिकरौदा-मुरैना के बीच में पहुंची, तो रेन्चो सीट से उठकर ट्रेन के गेट पर खड़ा हो गया। इसी बीच उसका सिर खंभे से टकराया और तेज आवाज हुई। साथियों ने देखा तो वह चलती ट्रेन से नीचे गिर पड़ा था। इस दौरान उसके साथियों ने फौरन चेन पुलिंग की। उसे गंभीर हालत में किसी तरह आगरा कैंट में लाया गया। लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस कारण ट्रेन करीब 40 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। घटना की जानकारी होने पर सेना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद उसके परिजनों को मामले की सूचना दी गई। वहीं जीआरपी कैंट ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
Published on:
11 Nov 2019 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
