
पुलिस ने दुष्कर्म समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र निवासी युवक ने अपनी अकाउंटेंट को प्रेम जाल में फंसाया और उसके साथ संबंध बनाए। कुछ समय बाद मारपीट और अभद्रता करने पर जब युवती उसे छोड़ कर दूसरी जगह नौकरी करना शुरू की तो आरोपी ने उसे बहाने से बुलाकर दुष्कर्म किया। युवती द्वारा दोबारा न आने पर युवक ने उसके वीडियो और फोटो परिजनों और करीबियों को भेज दिए। पुलिस ने दुष्कर्म समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
तीन साल से कर रहा था शोषण
पीड़िता ने बताया की दिसंबर 2020 में उसने ताजगंज क्षेत्र के पुष्पांजलि हेविटेट अपार्टमेंट निवासी मनोज कुमार की कंपनी में अकाउंटेंट की नौकरी ज्वाइन की थी। मनोज ने उसे अपनी लुभावनी बातों में फंसा लिया और दोनों रिलेशन में आ गए। इसके बाद कुछ समय बीतने पर आरोपी का मन बदलने लगा और वो पीड़िता से मारपीट और अभद्रता करने लगा। परेशान होकर युवती ने उसकी नौकरी छोड़ कर नोएडा में एक नामी एजुकेशन ऐप में काम करना शुरू कर दिया।
मुकदमे में फंसाने का डर दिखा किया दुष्कर्म
पीड़िता ने बताया की आरोपी ने उसे लगातार परेशान करना शुरू कर दिया और कंपनी में चोरी का इल्जाम लगाकर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर मिलने बुलाया। आरोपी ने पुराने वीडियो और फोटो डिलीट करने का वादा किया तो युवती उससे मिलने चली आई। आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया।
दोबारा नहीं आई तो वीडियो किए वायरल
पीड़िता ने बताया की आरोपी ने उसे दोबारा मिलने के लिए बुलाया तो उसने आने से इंकार कर दिया। इस बात से गुस्साए युवक ने उसकी फोटो और वीडियो उसके परिजनों और करीबियों को भेज दी।
पुलिस ने दबिश देकर किया गिरफ्तार
थाना ताजगंज प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया की बीती 16 मार्च को युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी। युवक की लोकेशन ताजगंज के रजरई चौराहे पर मिली। शनिवार को आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को जेल भेजा गया है।
Published on:
18 Mar 2023 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
