
आचार्य ज्ञानसागर महाराज ने दिया छात्रों को सफलता का मंत्र
आगरा। प्रतिभाओं का सम्मान देश की युवा पीढ़ी को नकारात्मकता से दूर रखता है। प्रतिभा सम्मान समारोह का उद्देश्य मात्र सम्मान प्राप्त करना नहीं अपितु तनाव मुक्त जीवन, संस्कारों का शंखनाद, नेक इंसान बनना व मनोबल को सशक्त बनाना भी है। छात्र-छात्राओं के अन्तरमन में कर्तव्य परायणता की ज्योति व आत्मविशावस को बढ़ाना है। यह कहना था परमपूज्य राष्ट्र संत आचार्य श्री108 ज्ञानसागर जी महाराज की।
अभिभावकों को मिलेगा सम्मान
हरीपर्वत स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर परिसर में 19वां अखिल भारतीय जैन प्रतिभावान छात्र सम्मान समारोह में विद्यार्थियों व अभिभावकों (22 प्रदेशों के मेधावी विद्यार्थियों) के साथ खुली चर्चा करते हुए आचार्य ज्ञानसागर जी महाराज ने कहा कि सम्मान समारोह के समय विद्यार्थियों को जो संस्कार दिए वह आज भी सुरक्षित हैं। यहां संस्कारों का शंखनाद होता है। कहा कि देश का भविष्य युवाओं को कंधों पर है। धर्म बहुत व्यापक है। धर्म जीवन जीने की शैली प्रदान करता है। छात्र-छात्रओं से अपेक्षा है कि जीवन में कभी निराश न होना। अभिभावकों से कहा कि वह खुद ऐसा कोई कार्य न करें जिसका संतान पर नकारात्मक प्रभाव पड़े। भौतिक संसाधनों का दुरुपयोग न करें। प्रवचन से पूर्व धर्मसभा का शुभारम्भ दीप जालकर किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से किया एक दूसरे से परिचय
शाम को 22 प्रदेशों से आए लगभग 500 से अधिक विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न मनोरंजक गेम आयोजित किए। जिसके माध्यम से एक दूसरे से परिचय भी किया और ज्ञानवर्धक विषयों पर चर्चा भी हुई।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम का संचालन मनोज जैन ने किया। अनीता दीदी ने विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों से कहा कि आप बहुत सौभाग्यशाली हैं, जो ऐसे संत के पावन सान्निध्य में सम्मान प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजकुमार जैन, राजू, राजेन्द्र जैन, कमल जैन, राजकुमार, गुड्डू, रूपेश जैन, अनिल शास्त्री, दिलीप जैन, मनोज जैन, निर्मल मौथ्या, पंकज आदि उपस्थित थे।
आज होगा प्रतिभा सम्मान समारोह
30 दिसम्बर को प्रातः 8.30 बजे आचार्य छात्र-छात्राओं व अभिभावकों के साथ खुली चर्चा करेंगे। दोपहर 12.30 बजे प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें जैन समाज के 22 प्रदेशों के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर उत्तराखंड की राज्यपाल बेबीरानी मौर्या, मेयर नवीन जैन, सांसद रामशंकर कठेरिया, यूपी कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल, डीईआई एजूकेशन संस्थान के निदेशक प्रेमकुमार कालरा भी मौजूद रहेंगे।
Published on:
29 Dec 2018 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
