आगरा। एडीजी सुरक्षा दीपेश जुनेजा मंगलवार को Taj Mahal पहुंचे। यहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। ताजमहल की सुरक्षा को लेकर लगे जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ताजमहल के बाहर लटक रहे विद्युत तारों को सही कराने के लिए कहा, तो वहीं उन सीसीटीवी कैमरों को भी बदलवान के लिए कहा, जो सही नहीं हैं।
ये भी पढ़ें – Yamuna Expressway कर लेता है चालक को सम्मोहित और आ जाती है नींद, ऐसे में क्या करें, पढ़िये ये खबर
संतुष्ट नजर आए एडीजी
Taj Mahal पहुंचे एडीजी सुरक्षा दीपेश जुनेजा ने गहनता से के साथ सुरक्षा व्यावस्था को देखा। इस दौरान उन्होंने ताजमहल के बाहर गेट पर लटकते विद्युत तारों को सही कराने के निर्देश दिए, तो वहीं ताजमहल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी सही कराने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीजी ने कहा कि सीएआईएसएफ के जवानों ने सही तरह से सुरक्षा व्यवस्था संभाल रखी है। सभी विभागों में सामंजस्य सही है।
ये भी पढ़ें – Agra Yamuna Expressway Bus Accident: बस की रफ्तार जानकर रह जाएंगे हैरान, महज तीन मिनट में आठ किमी की दूरी तय की…
ड्रोन पर बोले एडीजी
वहीं आए दिन Taj Mahal पर उड़ने वाले ड्रोन की घटना को लेकर एडीजी ने कहा कि ये पॉलिसी मैटर है, इस पर विचार किया जाएगा। इस पर पॉलिसी बनेगी। ताजमहल की सुरक्षा को लेकर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान एडीजी सुरक्षा ने अमरूद का टीला पार्किंग का भी निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ें – BJP भारत पर 25 साल तक राज करेगी, भाजपा सांसद ने किया बड़ा खुलासा