
mission admission 2018 dates
आगरा।यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट आने के बाद अब कॉलेजों में एडमिशन के लिए मारामारी रहेगी। कारण है कि इस बार पास होने वाले स्टूडेंट की संख्या अधिक है। कॉलेजो में सीटों की संख्या और पास हुए परीक्षार्थियों की संख्या को देखा जाए, तो एडमीशन के लिए छात्रों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
अभी इनके रिजल्ट का इंतजार
अभी सिर्फ यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित हुआ है। अभी सीबीएसई, आईएससीई का रिजल्ट डिक्लेयर होना बाकी है। यूपी बोर्ड की बात करें तो इस बपर 67 हजार 784 स्टूडेंट ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 56 हजार 765 स्टूडेंट ने परीक्षा दी, जबकि अन्य अनुपस्थित रहे। 36 हजार 935 स्टूडेंट पास हुए हैं।
इस तरह आएगी आफत
शहर के कॉलेजों की बात करें, तो स्नातक की करीब 4 हजार 500 के आस पास सीट हैं, जबकि पास होने वाले स्टूडेंट की संख्या 36 हजार 935 है। अब ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में स्टूडेंट को आगरा के कॉलेजों में प्रवेश कैसे मिल पाएगा।
इस कॉलेज में इतनी सीट
सेंट जोंस कॉलेज आगरा
आर्ट 760
साइंस 900
कॉमर्स 480
आगरा कॉलेज आगरा
आर्ट 1500
साइंस 1300
कॉमर्स 400
बीएएलएलबी 300
बीडी जैन महाविद्यालय
आर्ट 320
कॉमर्स 200
संत रामकृष्ण महाविद्यालय
आर्ट 420
साइंस 360
कॉमर्स 180
Published on:
03 May 2018 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
