19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा कॉलेज में एडमिशन लेना है तो पढें ये खबर

आगरा कॉलेज में स्नातक की विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश के लिये 18 व 19 जुलाई को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Amit Sharma

Jun 14, 2016

admission row

admission row

आगरा।
आगरा कॉलेज में सत्र 2016-17 में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिये प्रक्रिया शुरू हो गई है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज रावत ने बताया कि एक जून से फॉर्म बांट जा रहे हैं। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। स्नातक की विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश के लिये 18 व 19 जुलाई को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी।


यह है परीक्षा की तिथियां

कक्षा दिनांक समय स्थान साक्षात्कार

बीएससी गणित वर्ग 18 जुलाई सुबह 10 बजे से 11.30 तक मुख्य परिसर 2 अगस्त

बीएससी बायो वर्ग 18 जुलाई दोपहर 1 बजे से 2.30 तक मुख्य परिसर 2 अगस्त

बीए बालक वर्ग 19 जुलाई सुबह 10 बजे से 11.30 तक मुख्य परिसर 3 अगस्त

बीए बालिका वर्ग 19 जुलाई दोपहर 1 बजे से 2.30 तक मुख्य परिसर 3 अगस्त

बीकॉम 19 जुलाई दोपहर 1 बजे से 2.30 तक मुख्य परिसर 1 अगस्त


विभिन्न कक्षाओं में सीट की स्थिति


बीए 1600

बीएससी (बायो व गणित) 1120

बीकॉम 540

बीएससी बायोटेक 60

बीएएलएलबी 300

एलएलबी 300

बीटेक 480

एमएससी 60 (रसायन, भौतिकी, वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान गणित व सांख्यिकी)

एमए (ड्रॉइंग एंड पेन्टिंग) 40

एमए (मनोविज्ञान) 60

एमए 80 (हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, संस्कृत, दर्शन शास्त्र, राजनीति शास्त्र, अर्थ शास्त्र, सैन्य अध्ययन)


ये भी पढ़ें

image