
Bhartiya janta party
आगरा। अधिवक्ताओं द्वारा आगरा में हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर लम्बे समय से आंदोलन किया जा रहा है। अधिवक्ताओं की इस मांग पर भाजपा मेयर नवीन जैन ने कहा कि वे हाईकोर्ट बैंच की आगरा में स्थापना के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जनमंच के हर आंदोलन में उनका साथ दिया जाएगा।
हुआ सम्मान समारोह
उत्तर प्रदेश उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना जनमंच द्वारा आज नवनिर्वाचित मेयर नवीन जैन का स्वागत किया गया। उन्हें बधाई दी गई साथ ही आगरा के विकास के लिए हाईकोर्ट खंडपीठ स्थापना को प्रधानमंत्री से मिलकर सदन के अंदर प्रस्ताव लाने के लिए पत्र भी सौंपा गया। इस अवसर पर नवीन जैन ने कहा कि वे आगरा के जिम्मेदार व्यक्ति हैं। हाईकोर्ट बैंच के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरा प्रयास होगा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष खंडपीठ का मुद्दा उठाया जाए और सदन में इसके लिए प्रस्ताव भी आए।
जनता के साथ हूं नीवन जैन
भाजपा के नवनिर्वाचित मेयर नवीन जैन ने इस अवसर पर कहा कि जनता के हर आंदोलन में उनके साथ हूं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महासचिव ओपी सिंह, संस्थापक संयोजक चौधरी अजय सिंह, प्रवक्ता नरेन्द्र शर्मा, संरक्षक उदयवीर सिंह, जयंत आनंद, लाखन सिंह तौमर, विभव वीर सिंह, शोएब अंसारी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -
ताजमहल के लिए सस्ते में भरिए उड़ान, जल्द शुरु हो रही आगरा के लिए ये फ्लाइट
Published on:
16 Dec 2017 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
