उन्होंने बसपा नेताओं से सवाल करते हुए कहा कि आखिर क्यों पूर्व मंत्री नारयण सिंह सुमन, पूर्व एमएलसी वीरू सुमन, धर्म भारतीय, जुल्फिकार अहमद भुट्टो और चौधरी बशीर जैसे जनाधार वाले नेताओं को पार्टी से बाहर किया गया। पार्टी ऐसे नेताओं को निकालकर क्या संदेश देना चाहती है।