V बाजार के कर्मचारी ने सेंटा क्लॉज का टोपी लगाने से किया मना तो नौकरी से निकाला
आगराPublished: Dec 25, 2022 07:36:04 pm
आगरा के V बाजार में एक कर्मचारी ने सेंटा क्लॉज का टोपी पहने से मना किया तो उसे नौकरी से निकाल दिया गया। इस पर बजरंज दल ने विरोध जताया है।
आगरा में क्रिसमस पर हिंदूवादी संगठन बजरंज दल की ओर से विरोध जताया गया है। आगरा फोर्ट स्टेशन के सामने बजरंज दल के कार्यकर्ता पहुंचे। हाथों में ‘सेंटा क्लॉज का पुतला लेकर सेंटा क्लॉज हाय हाय, सेंटा क्लॉज वापस जाओ, की नारेबाजी की। बीच-बीच में जय श्रीराम, जय हिंदू राष्ट्र’ के नारे भी लगाए।