scriptAgra Bajrang Dal burnt effigy of Santa Claus on Christmas | V बाजार के कर्मचारी ने सेंटा क्लॉज का टोपी लगाने से किया मना तो नौकरी से निकाला | Patrika News

V बाजार के कर्मचारी ने सेंटा क्लॉज का टोपी लगाने से किया मना तो नौकरी से निकाला

locationआगराPublished: Dec 25, 2022 07:36:04 pm

Submitted by:

Adarsh Shivam

आगरा के V बाजार में एक कर्मचारी ने सेंटा क्लॉज का टोपी पहने से मना किया तो उसे नौकरी से निकाल दिया गया। इस पर बजरंज दल ने विरोध जताया है।

bajran.jpg
आगरा में क्रिसमस पर हिंदूवादी संगठन बजरंज दल की ओर से विरोध जताया गया है। आगरा फोर्ट स्टेशन के सामने बजरंज दल के कार्यकर्ता पहुंचे। हाथों में ‘सेंटा क्लॉज का पुतला लेकर सेंटा क्लॉज हाय हाय, सेंटा क्लॉज वापस जाओ, की नारेबाजी की। बीच-बीच में जय श्रीराम, जय हिंदू राष्ट्र’ के नारे भी लगाए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.