
Demo pic
आगरा। नए साल पर ताजनगरी को नया तोहफा मिलने जा रहा है। मार्च से आगरावासियों के लिए बेंगलुरू का सफर बहुत आसान होने वाला है। मात्र ढाई घंटे में आगरावासी बेंगलुरू पहुंच जाया करेंगे। दरअसल पांच मार्च से इंडिगो की फ्लाइट आगरा से बेंगलुरू के लिए उड़ान शुरू कर देगी।
दैनिक होगी फ्लाइट
एयरपोर्ट निदेशक कुसुम दास व इंडिगो के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विलियम बौल्टर के मुताबिक आगरा-बेंगलुरू की ये फ्लाइट दैनिक नॉन स्टॉप आधार पर संचालित होगी। सरकार की उड़ान स्कीम के तहत आगरा-बेंगलुरू मार्ग को जोड़ा गया है। लंबे समय से ताजनगरी में इसकी मांग की जा रही थी। इस फ्लाइट के शुरू होने से ताजनगरी में व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
सांसद भी उठा चुके हैं एयर कनेक्टिविटी का मुद्दा
मालूम हो कि आगरा फुटवियर व पर्यटन का बड़ा बाजार है, लेकिन एयर कनेक्टिविटी न होने के कारण इन उद्योगों को बड़े स्तर पर वो लाभ नहीं मिल पा रहा है, जो मिलना चाहिए। आगरा के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल भी आगरा में एयर कनेक्टिविटी न होने के कारण इसके पिछड़ने का मुद्दा संसद में उठा चुके हैं। बेंगलुरू के लिए हवाई मार्ग जुड़ने के बाद ताजनगरी के उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही इंडिगो के साथ 63वां डॉमेस्टिक फ्लाइट डेस्टिनेशन जुड़ जाएगा। बता दें कि अभी तक आगरा में केवल खजुराहो और जयपुर के लिए फ्लाइट की सेवा है।
इन शहरों के लोगों को भी मिलेगा लाभ
आगरा से बेंगलुरू का वायुमार्ग शुरू होने से न सिर्फ आगरा बल्कि मथुरा, अलीगढ़, भरतपुर, फिरोजाबाद, धौलपुर, मैनपुरी आदि तमाम शहरों के लोगों को लाभ मिलेगा। आगरा इंडिगो द्वारा जोड़ा जाने वाला उप्र का पांचवा शहर होगा। बता दें कि आगरा के 20 हजार से ज्यादा बच्चे कोटा, बंगलूरू, पुणे, चेन्नई जैसे शहरों में पढ़ रहे हैं। यहां के लोगों का मानना है कि आगरा के से चेन्नई, गोवा, अहमदाबाद, मुंबई, पुणे आदि के लिए भी उड़ान शुरू की जानी चाहिए।
ये होगा समय व किराया
बेंगलुरू के लिए शुरू होने वाली फ्लाइट का समय कुछ इस प्रकार रहेगा। उड़ान संख्या 6ई 5916 बेंगलुरु से सुबह 11.35 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 2.10 बजे आगरा पहुंच जाएगी। फ्लाइट संख्या 6ई 5917 दोपहर 2.40 बजे आगरा से बेंगलुरू के लिए उड़ान भरेगी और 5.05 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी। इनका किराया 3,987 रुपये रहेगा।
Published on:
09 Jan 2020 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
