Agra: भूटान की राजमाता शेरिंग यांगदोन ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ ताजमहल का दौरा किया। वे यहां करीब डेढ़ घंटे तक रहीं और ताजमहल की स्थापत्य कला को ध्यान से देखा, जिसे उन्होंने अद्भुत बताया। उन्होंने ताजमहल के इतिहास, वास्तुकला, पच्चीकारी और असली व नकली कब्रों के बारे में भी सवाल पूछे और उनके जवाब भी जानें।