22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Agra News: जमीन के लिए हुई पंचायत में भाइयों में खूनी संघर्ष, दो भाई की मौत,पिता घायल

Agra News: ताजनगरी में जमीन के लिए भाई भाई की जान के दुश्मन हो गए , खूनी पंचायत में दो भाई मौके पर ही दम तोड़ गए .ह्त्या के बाद आरोपी भाई फरार हो गए हैं .

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

Jul 25, 2023

double_murder.jpg

दोहरे ह्त्या कांड के बाद मौके पर आई पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है

Agra News: आगरा में पिता की जमीन के बंटवारे को लेकर सगे भाइयों के बीच हो रही पंचायत में भाई - भाई की जान के दुश्मन हो गए। आपस में हुए संघर्ष में दो भाइयों की मौके पर मौत हो गई और बचाने गए पिता की हालत गंभीर है। वारदात के बाद तीन भाई फरार हैं । मौके पर खुद पुलिस कमिश्नर ने फोर्स के साथ पहुंच कर जरूरी निर्देश दिए हैं।

बंटवारे को लेकर हुआ था विवाद

रिश्तों के खून का यह मामला थाना कागरौल के अंतर्गत गढ़ी कालिया गांव का है। यहां के रहने वाले राजेंद्र के तीन बेटे पारिवारिक अनबन के कारण मथुरा में रहकर काम करते हैं। राजेंद्र के पास एक मकान और खेत थे जो उनके द्वारा सिर्फ दो बेटों को दिया जा रहा था। इसको लेकर सोमवार शाम को तीनों बेटे भी घर आ गए थे। मंगलवार सुबह भाइयों में बैठकर पंचायत हो रही थी। इसी दौरान बहस होने पर बात बढ़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है की करुआ नामक भाई ने जमीन में हिस्सा मांगते हुए अपने छोटे भाई सोमप्रकाश और हेम प्रकाश के ऊपर लाठी से हमला किया और फिर अंदर कमरे से कुल्हाड़ी लाकर उनके सर पर कई प्रहार कर दिए, पिता राजेंद्र बचाने आए तो उसने उनको भी कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया।

तीन भाई हैं फरार

हादसे के बाद करूआ और उसके दो भाई फरार हैं। पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह का कहना है कि ग्रामीण भले ही करुआ पर शक जता रहे हैं पर तीनों भाई फरार हैं,इसलिए स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है। जानकारी जुटाई जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और फरार भाइयों की तलाश की जा रही है। घटना का स्पष्ट अनावरण जल्द किया जायेगा।