20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AGRA: ताजनगरी में अमन चैन की दुआ के साथ मनाई जा रही ईद ,यह बातें हैं ख़ास

ताजमहल की शाही मस्जिद में नमाज के साथ शहरवासियों ने ईद की मुबारकबाद देना शुरू कर दी है और शहर में मेले जैसा माहौळ बना हुआ है।

3 min read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

Apr 22, 2023

tajnamaj.jpg

ताजमहल शाही मस्जिद में नमाज अता करते अकीदतमंद

पाक रमजान के महीने में रोजे रखकर अल्लाह की इबादत करने के बाद अल्लाह ने हिंदुस्तान की अवाम को ईद का तोहफा दिया है। ईद के अवसर पर अकीदतमंदों ने ताजमहल, जामा मस्जिद , ईदगाह समेत तमाम इबादतगाहों में नमाज अता कर मुल्क की तरक्की और अमन चैन की दुआ मांगी। सभी धर्मों के लोगों ने मुस्लिम भाइयों के गले लगकर ईद की मुबारक बाद दी। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में रमजान के कारण पार्षद प्रत्याशी चुनाव प्रचार नहीं कर रहे थे पर ईद की नमाज के बाद सभी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। नमाज सकुशल के लिए प्रशासन और पुलिस मुस्तैद रही और लोगों ने शांतिपूर्वक नमाज अता की।

जुमा अलविदा की नमाज के बाद से ही बाजारों में ईद की रौनक नजर आने लगी थी। शाम 6 बजे के लगभग चांद का दीदार होने के बाद मुस्लिम भाइयों ने ईद की खरीदारी शुरू कर दी, चांद रात को पूरी रात बाजारों में रौनक रही। सुबह सात बजे शाही ईदगाह कटघर पर नमाज शुरू हुई। इसके बाद शहर की तमाम मस्जिदों और इबादत गाहों पर ईद उल फितर की नमाज शुरू हो गई। मौलाना जुबैर ने बताया की पूरे देश में मुल्क की तरक्की और अमन चैन की दुआ मांगी गई। बड़ों के साथ बड़ी संख्या में नन्हे मुन्ने भी नई - नई खूबसूरत पोशाकों को पहन कर नमाज अता करने आए। मस्जिदों के बाहर तमाम गरीब तबके के लोगों को अकीदतमंदों ने जकात बांटी। आईडी के अवसर पर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में कई जगह मेलों का आयोजन किया गया है।

अधिकारियों ने दी सुरक्षा फिर लगाया गले

ईद को लेकर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी पूरी तरह सतर्क रहे। सभी धार्मिक स्थलों के पास साफ - सफाई और पीने के पानी की व्यवस्था की गई और हर क्षेत्र में दरोगा, इंस्पेक्टर और एसीपी को धार्मिक स्थलों के बाहर तैनात किया गया। डीसीपी सिटी ने जामा मस्जिद तो पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह ईदगाह पर मौजूद रहे। जामा मस्जिद पर एडीएम सिटी और ईदगाह पर जिलाधिकारी नवनीत चहल ने उपस्थित होकर लोगों को ईद की मुबारक बाद दी।

राजनीति का हुआ आगाज

रमजान के कारण मुस्लिम प्रत्याशी अभी तक प्रचार से दूर थे। शनिवार को ईद की नमाज के बाद स्थानीय प्रत्याशी अपने क्षेत्र की मस्जिदों के बाहर खड़े होकर लोगों को मुबारकबाद देते हुए वोट की अपील करते नजर आए। भाजपा की मेयर प्रत्याशी हेमलता दिवाकर ने अर्जुन नगर से जुलूस निकाला तो सपा की जूही प्रकाश के लिए शहर अध्यक्ष वाजिद निसार , जिलाध्यक्ष आजाद सिंह समेत तमाम स्पाई जामा मस्जिद और ताजमहल पहुंचे। नियमों को धता बताते हुए सपा के नितिन कोहली और जिलाध्यक्ष आजाद सिंह लाल टोपी लगाकर ताजमहल के अंदर गए और नमाज अता करके लौट रहे अकीदतमंदों को ईद की बधाई देकर उनसे सपा को वोट करने की अपील की।

अधिकारियों ने दी बधाई

आईडी के अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत चहल ने सभी व्यवस्थाओं से संतुष्ट जताते हुए लोगों को बधाई दी है। पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह ने लोगों की सुरक्षा के लिए तत्पर रहने का वायदा करते हुए पूरे पुलिस विभाग की ओर से जनपदवासियों को ईद की बधाई दी है।खुद्दाम ए रोजा कमेटी के तहिरुद्दी न ताहिर ने बताया की 30 दिन रोजे के बाद ईद का त्योहार आता है और देश में अमन चैन की दुआ मांगी जाती है। लोगों से अपील है की आपसी भाई चारा मानते हुए प्रेम से ईद मनाएं।

इन प्रमुख स्थानों पर रही अकीदतमंदों की भीड़

आगरा में ईद के मौके पर लोगों में आपसी भाईचारा देखते ही बन रहा था। ईद पर गैर मुस्लिम वर्ग के लोगों ने मुस्लिम समाज के लोगों से मिलकर उन्हें बधाईयां दीं। अकबरी मस्जिद, दो मीनार मस्जिद, शाही मस्जिद कला साबुन कटरा, शाही मस्जिद लोहामंडी, मस्जिद सुल्तान परवेज कश्मीरी बाजार, मस्जिद नूरी दरवाजा, ऊंची मस्जिद छिली ईंट रोड, नूरी मस्जिद सिकंदरा आदि स्थानों पर ईद की नमाज अमन चैन की दुआ मांगी गई। शहर मुफ्ती मजदुल कद्दूस खुवैब रूमी ने कहा कि मुकद्दस रमजान की इबादत के बाद ईद का तोहफा मिलता है। इस्लामियां लोकल एजेंसी के सदर मोहम्मद जाहिद कुरैशी, मोहम्मद फैजल कुरैशी, डॉ. सिराज कुरैशी, सपा शहर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार, समी आगाई, शब्बीर अब्बार, सैयद इरफान सलीम, मोहम्मद शफीक आदि ने लोगों को ईद की बधाइयां दीं।