सुभाष बाजार में कपड़े की दुकान पर काम करने वाले राजकुमार गुप्ता ने बताया कि तीन दिन से बाजार बंद है, दुकानदार ने कहा कि घर जाओ, आराम करो, अब दुकानें कब खुलेंगी, कुछ भी नहीं पता है। राजकुमार ने बताया कि उनकी नौकरी तो चली गई। अशोक ने बताया कि परेशान हैं, हालांकि मालिक ने कहा है कि नौकरी के लिए बेफिक्र रहो, लेकिन चर्चा ये भी है, कि मालिकान छटनी करने की तैयारी कर रहे है। दुरबीन सिंह ने बताया कि जीएसटी लागू होने से पहले ही हालत खराब है। काम नहीं कर रहे, तो वेतन भी नहीं मिल रहा है।