15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gst Bill India को लेकर छिड़ी जंग मेें इनकी नौकरी पर तलवार, देखें वीडियो 

India में Gst Bill लागू होने से पहले दैनिक और मासिक वेतन पर काम करने वाले कपड़ा कर्मचारी परेशान।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dhirendra yadav

Jun 29, 2017

fight against GST

fight against GST

आगरा। जीएसटी को लेकर सरकार और व्यापारियों के बीच जंग छिड़ी हुई है, लेकिन इसके बीच व्यापारियों के यहां मासिक और दैनिक वेतन पर काम करने वालों की नौकरी पर तलवार लटक गई है। तीन दिन से बाजार बंद होने के चलते ​दैनिक वेतन वालेे कर्मचारी तो खाली बैठेे ही हैं, साथ ही उनकी नौकरी पर भी खतरा है, जो वर्षों से दुकानों पर काम कर रहे हैं।

यहां का है ये हाल
जीएसटी को लेकर आगरा में कपड़ा व्यापारियों ने हड़ताल कर रखी है। पत्रिका टीम सुभाष बाजार पहुंची। रोज लोगों से खचाखच भरा रहने वाला सुभाष बाजार खाली पड़ा हुआ था। व्यापारियों ने यहां टैंट लगाया था। बाइक रैली में व्यापारी सभी वहां से चले गए, रह गए बेचारे कर्मचारी। तो बंद दुकानों के आगे लगे टैंट में ये लोग बैठे हुए थे। पत्रिका टीम ने इनसे बात की, तो दर्द सामने आया।

देखें वीडियो -


ये बोले कर्मचारी
सुभाष बाजार में कपड़े की दुकान पर काम करने वाले राजकुमार गुप्ता ने बताया कि तीन दिन से बाजार बंद है, दुकानदार ने कहा कि घर जाओ, आराम करो, अब दुकानें कब खुलेंगी, कुछ भी नहीं पता है। राजकुमार ने बताया कि उनकी नौकरी तो चली गई। अशोक ने बताया कि परेशान हैं, हालांकि मालिक ने कहा है कि नौकरी के लिए बेफिक्र रहो, लेकिन चर्चा ये भी है, कि मालिकान छटनी करने की तैयारी कर रहे है। दुरबीन सिंह ने बताया कि जीएसटी लागू होने से पहले ही हालत खराब है। काम नहीं कर रहे, तो वेतन भी नहीं मिल रहा है।

ये भी पढ़ें

image