15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AGRA:30 हजार फीट ऊंचाई से दुश्मन की सीमा पर उतरेंगे जवान, ‘ हंस ‘ पैराशूट का सफल परीक्षण

एडीआरडीई ने आधुनिक पैराशूट प्रणाली का सफल परीक्षण किया है।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Avinash Jaiswal

Apr 20, 2023

hans.jpg

पैराशूट प्रणाली का सफल परीक्षण हुआ

आगरा में हवाई वितरण अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान (एडीआरडीई) ने अत्याधुनिक पैराशूट प्रणाली हंस का सफल परीक्षण किया है। इसमें एडीआरडीई आगरा के द्वारा भारतीय सशस्त्र बलों की सामरिक सैन्य परिचालन जरूरतों को पूरा करने के लिए स्वदेशी तकनीक से विकसित 'हंस' (हाई ऑल्टीट्यूड पैराशूट संग नेविगेशन और एडवांस्ड सब एसंबलीज) प्रणाली का प्रदर्शन किया गया है।
बुधवार देर शाम एडीआरडीई ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर अत्याधिनिक पैराशूट प्रणाली 'हंस' का सफल परीक्षण होने की जानकारी दी। यह परीक्षण आगरा के मलपुरा ड्रॉपिंग जोन में बुधवार को हुआ है। इसकी मदद से अब कमांडो 30 हजार फीट की ऊंचाई से दुश्मन के इलाके में सुरक्षित उतर सकेंगे। इसके साथ ही 200 किलोग्राम वजन के उपकरणों को भी सकुशल उतारा जा सकेगा।

बता दें कि, रक्षा संगठन एडीआरडीई लंबे समय से भारतीय सशस्त्र बल व भारतीय वायुसेना के जहाजों के लिए पैराशूट विकसित करने का महत्वपूर्ण काम बखूबी कर रहा है। अब एडीआरडीई ने स्वदेशी हंस (हाई ऑल्टीट्यूड पैराशूट संग नेविगेशन और एडवांस्ड सब एसंबलीज) प्रणाली से जवानों को 30 हजार फीट तक की ऊंचाई से पैरा जंप करने में सक्षम बनाया है।

एडीआरडीई आगरा के चीफ टेस्ट जंपर विंग कमांडर विशाल लाखेश ने बुधवार को मलपुरा ड्रॉपिंग जोन में 10,000 फीट की ऊंचाई से पहली लाइव जंप का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया।अधिकारियों ने जानकारी दी है की फ्री फॉल जंप के लिए मौजूदा प्रणालियों की जगह अब हंस का ही इस्तेमाल किया जाएगा। यह स्वदेशी सैन्य लडाकू पैराशूट प्रणाली है। इससे दुश्मन के क्षेत्र में 30 हजार की फीट से पैरा कमांडो सुरक्षित उतर सकेंगे।


हंस में यह हैं विशेषताएं

हंस पैराशूट में अत्याधुनिक कपड़े का इस्तेमाल किया गया है। यह पूरी तरह स्वेदशी और बेहद हल्का है। हंस पैराशूट में सभी आवश्यक अत्याधुनिक उप- प्रणालियां हैं। इसमें हल्के वजन वाले बैलिस्टिक हेलमेट, कॉम्बैट जंप सूट और जूते, ऑक्सीजन प्रणाली और उपग्रह आधारित नेविगेशन और मार्गदर्शन प्रणाली शामिल हैं। प्रणाली में संचालन की उच्चतम ऊंचाई, 200 किलो तक पेलोड ले जाने की क्षमता, 41 के उच्च ग्लाइड अनुपात, स्टाल प्रतिरोधी डिजाइन, उच्च क्षमता की अत्याधुनिक कपड़ा सामग्री, उच्च कुशलता, हवा के खिलाफ प्रवेश की क्षमता और सॉफ्ट लैंडिंग की विशेषताएं मौजूद हैं।

पूरा पैराशूट होगा मेड इन इंडिया

रक्षा संगठन एडीआरडीई की हंस प्रणाली की डिजाइन पूरी तरह स्वदेशी है। जब बुधवार को एडीआरडीई आगरा के चीफ टेस्ट जंपर विंग कमांडर विशाल लाखेश ने मलपुरा ड्रॉपिंग जोन में 10,000 फीट की ऊंचाई से पहली लाइव जंप की, तो वहां पर मौजूद पैरा कमांडोज, भारतीय सेना, एयरफोर्स के अधिकारियों ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन भी किया। एडीआरडीई आगरा के अधिकारियों के मुताबिक, हंस की स्वदेशी डिजाइन, सिमुलेशन पद्धित की वजह से पैरा कमांडो की क्षमता और बढेगी।