
Agra News: आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में पत्नी को विदा कराने गए पति द्वारा उधार दिए पैसे वापस मांगने पर सास, साले और पत्नी ने मिलकर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घायल पति का गंभीर हालत में दिल्ली में इलाज चल रहा है। पुलिस ने घायल पति के भाई की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
शादी के बाद से ही अलग था बर्ताव
घायल युवक धर्मेंद्र सिंह उर्फ भूरा निवासी नगला नगला भुम्मा थाना जगनेर के भाई लोकेश ने बताया कि भाई की शादी 8 नवंबर 2019 को ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के महादेवी नगर गिरिराज धाम कालोनी निवासी प्रीति पुत्री अजय के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही प्रीति भाई के साथ अच्छा व्यवहार नहीं रखती थी और ज्यादातर समय मायके में ही बिताती थी। तीन माह पूर्व वो मायके गई थी। बीती 18 जुलाई को भाई धर्मेंद्र उसे लेने ससुराल गया था। ससुराल में प्रीति ने आने से इंकार कर दिया। धर्मेंद्र ने अपने साले को मकान बनवाने के लिए दो लाख रुपए उधार दिए थे। धर्मेंद्र ने जरूरत का हवाला देकर पैसे वापस मांग लिए। इस बात से पत्नी और ससुराल वाले गुस्से में आ गए। प्रीति ने अपने भाई अजय सिंह और मां लीला के साथ मिलकर पेट्रोल डाल आग लगाकर जिंदा जलाने का प्रयास किया।
90 प्रतिशत जला दामाद
चीख सुनकर बस्ती के लोग इकट्ठा हो गए और धर्मेंद्र को एस एन मेडिकल कालेज एडमिट कराया। वहां से आगरा में दो बड़े अस्पताल में इलाज कराने के बाद अब हालत गंभीर होने पर दिल्ली रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि युवक 90 प्रतिशत जल गया है और उसका बचना मुश्किल है। पुलिस शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
Published on:
22 Jul 2023 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
