
आगरा मेट्रो सेकेंड कॉरिडोर के टेंडर जारी हो गए हैं
AGRA NEWS:उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा आगरा मेट्रो के दूसरे कॉरिडोर में लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए सिंगल पिलर तकनीक के जरिए सभी ऐलिवेटड स्टेशनों का निर्माण किये जाने पर विचार किया जा रहा है । इस तकनीक में पहले पिलर का निर्माण कर उनके ऊपर ऐलिवेटड स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा।
बता दें कि आगरा की लाइफलाइन एमजी रोड पर दूसरे कॉरिडोर के पहले सात स्टेशन (आगरा कैंट से संजय प्लेस तक) के निर्माण के लिए टेंडर मांगे गए हैं।
यह है पूरी तकनीक
पारंपरिक तौर पर तीन ग्रिड में पिलर का निर्माण कर ऐलिवेटिड मेट्रो स्टेशनों का निर्माण किया जाता है। इसमें पहले तीन ग्रिड में स्टेशन के आकार के हिसाब से पिलर बनाया जाता है। इसके बाद प्रत्येक ग्रिड में हॉरिजोंटल बीम का निर्माण कर कॉनकोर्स एवं उसके प्लेटफॉर्म लेवल का निर्माण किया जाता है। वहीं, सिंगल पिलर तकनीक में बीच में एक ग्रिड में ही पिलर्स का निर्माण कर उनके ऊपर स्टेशन तैयार किया जाता है। इसमें स्टेशन निर्माण के लिए पिलर के सबसे ऊपरी हिस्से में ज्यादा लंबी बीम लगाई जाती है, जो कोनकोर्स और प्लेटफॉर्म, दोनों के ढांचे को दोनों तरफ से सहारा देने में सक्षम होती है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में यह तकनीक बेहद कारगर मानी जाती है, इस तकनीक के प्रयोग से कम जगह में आसानी से निर्माण होता है और ट्रैफिक भी कम प्रभावित होता है।
दूसरे कॉरिडोर में बनेंगे 15 एलिवेटेड स्टेशन
बता दें कि आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच बनने वाले दूसरे कॉरिडोर में कुल 15 ऐलिवेटड स्टेशनों का निर्माण किया जाना है। इस कॉरिडोर की मदद से यमुनापार क्षेत्र के निवासी आसानी से आगरा कैंट रेलवे स्टेशन सहित शहर अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर आ जा सकेंगे। इस कॉरिडोर में निम्न मेट्रो स्टेशन होंगे-
1. आगरा कैंट
2. सदर बाजार
3. प्रतापपुरा
4. कलैक्ट्रेट ( फ्यूचर स्टेशन- सुभाष पार्क)
5. आगरा कॉलेज
6. हरीपर्वत
7. संजय प्लेस
8. एमजी रोड
9. सुलतानगंज
10. कमला नगर
11. रामबाग
12. फाउंड्री नगर
13. आगरा मंडी
14. कालिंदी विहार
Published on:
29 May 2023 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
