14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Agra News: आगरा मेट्रो में जल्द कर सकेंगे सफर, इस दिन होगा शुभारंभ, SSF के 135 जवान रहेंगे तैनात

Agra Metro: आगरा मेट्रो पर पांच मिनट तक लावारिस पड़ा रहने वाले सामान या वस्तु की ऑटोमेटिक जानकारी ये कंट्रोल रूम तक पहुंचाएंगे। इसके साथ ही महिला सुरक्षाकर्मी और हाउसकीपिंग स्टाफ की तैनाती भी रहेगी।

2 min read
Google source verification

आगरा

image

Sanjana Singh

Feb 16, 2024

agra metro

Agra Metro: आगरा मेट्रो चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए 135 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, जिनकी ड्यूटी तीन शिफ्टों में लगेगी। मेट्रो के हर स्टेशन में 24 सीसीटीवी कैमरे होंगे। तीन शिफ्ट में 100 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी होगी, तीन एंट्री गेट और तीन एक्जिट गेट होंगे। टिकट के लिए दो काउंटर होंगे। सभी स्टेशनों में दो से तीन सेल्फी प्वॉइंट डेवलप किए जाएंगे। फिलहाल, प्रायोरिटी कॉरिडोर के स्टेशन नाम हैं: ताज पूर्वी गेट, बसई, फतेहाबाद रोड, ताजमहल, आगरा किला और मनःकामेश्वर मंदिर।

दरअसल, आगरा मेट्रो का फरवरी के अंतिम सप्ताह में श्रीगणेश होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शुभारंभ करेंगे। मेट्रो के अधिकारियों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। ऐसे में मेट्रो की सुरक्षा के लिए एसएसएफ के जवानों की तैनात भी हो गई है। 15 फरवरी से इन जवानों की ड्यूटी शुरू हो गई है। मेट्रो के प्रायोरिटी वाले छह किमी लंबे कॉरिडोर का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी लास्ट वीक या मार्च के पहले सप्ताह में कर सकते हैं। प्रत्येक स्टेशन में एक कंट्रोलर होगा। सुबह छह से रात दस बजे तक मेट्रो का संचालन होगा। 10, 15 और 20 रुपए की टिकट होगी। वहीं एसएसएफ की चौथी बटालियन के अधिकारियों ने स्टेशनों का निरीक्षण किया। चौथी बटालियन एसएसएफ के कमांडेंट राम सुरेश ने जवानों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें: भारत जोड़ो न्याय यात्रा की यूपी में एंट्री, शामिल हो सकते हैं स्वामी प्रसाद मौर्य और पल्लवी पटेल

सिकंदरा तिराहा से टीडीआई मॉल तक मेट्रो का पहला कॉरिडोर 14 किमी लंबा है। इसमें साढ़े सात किमी अंडरग्राउंड ट्रैक होगा। दो टनल बोरिंग मशीन से इसकी खोदाई चल रही है। वहीं जल्द ही सिकंदरा तिराहा से खंदारी तक एलीवेटेड ट्रैक का काम चालू होने जा रहा है। आगरा मेट्रो में चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए एआई से लैस कैमरे लगाए गए हैं। इनकी नजर मेट्रो के ट्रैक से लेकर स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर रहेगी। पांच मिनट तक लावारिस पड़ा रहने वाले सामान या वस्तु की ऑटोमेटिक जानकारी ये कंट्रोल रूम तक पहुंचाएंगे। इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला सुरक्षाकर्मी और हाउसकीपिंग स्टाफ की तैनाती भी रहेगी।

*आगरा से प्रमोद कुशवाह की रिपोर्ट*