15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking ताजमहल के पास लगेंगे हेल्थ मीटर, पांच तरह की होगी जांच

सिर्फ 20 रुपये देने होंगे, तत्काल मिलेगी रिपोर्ट, देश-विदेश के पर्यटकों को भी मिलेगा लाभ

2 min read
Google source verification
health meter

health meter

आगरा। शहर को स्मार्ट बनाने के साथ-साथ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए हेल्थ क्योस्क की योजना तैयार की गई है। इसके तहत शहर की सड़कों पर हेल्थ मीटर लगाए जाएंगे। पांच तरह की जांच होगी। सिर्फ 20 रुपये का भुगतान करना होगा। पहले चरण में ताजगंज क्षेत्र को शामिल किया गया है। 90 लाख की लागत के ताजगंज के 10 स्थानों पर हेल्थ क्योस्क लगाए जाएंगे। इसके लिए जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

हेल्थ क्योस्क पर दी जाने वाली सुविधाएं

1. ब्लड प्रेशर की जांच

2. डायबिटीज की जांच

3.शरीर में ग्लूकोज की मात्रा की जांच

4.बॉडी वेट की जांच

5. बीएमआई की जांच

क्या होगा लाभ

महापौर नवीन जैन ने बताय कि हेल्थ क्योस्क का फायदा आम नागरिक के साथ साथ देशी-विदेशी पर्यटकों को भी पहुंचेगा। कोई समस्या होने पर पर्यटक या आम नागरिक तुरन्त अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराकर रिपोर्ट ले लेगा। अधिक दिक्कत होने पर अपना इलाज करा सकेगा। इन क्योस्क पर रहने वाले अटेंडेंट लोगों को हेल्थ एजुकेशन भी देंगे, जिससे लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सकें।

अत्याधुनिक मशीनें लगेंगी

महापौर नवीन जैन का कहना है कि हेल्थ क्योस्क अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगा। कियोस्क में स्वस्थ परीक्षण की अत्याधुनिक मशीनें होगी। इतना ही नहीं एक अनुभवी अटेंडेंट इस कियोस्क पर तैनात रहेगा, जो लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उसकी रिपोर्ट भी तुरंत देगा। हेल्थ क्योस्क अस्थाई रूप से होंगे। हेल्थ क्योस्क का किराया टेंडर लेने वाले को देना होगा। स्वास्थ्य परीक्षण की आधुनिक मशीनें भी उसी को लगानी होंगी।

यहां लगेंगे क्योस्क

1. नगर निगम इंटर कॉलेज, ताजगंज

2. नगर निगम बालिका हाईस्कूल, ताजगंज

3. शिल्पग्राम, निकट ताजमहल

4. विभव नगर अमर होटल के पास

5. विशाल मेगामार्ट फतेहाबाद रोड

6.शाहजहां पार्क, पश्चिमी गेट ताजमहल

7. शाहजहां पार्क का मुख्य प्रवेश द्वार

8. टीडीआई मॉल के पास, फतेहाबाद रोड

9. अम्बेडकर पार्क, बिजलीघर चौराहा

10.नगर निगम प्रांगण, एमजी रोड